Ram Temple Digital Billboard at New York’s Times Square: अयोध्या में भूमि पूजन के बाद न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर दिखी भगवान श्री राम की भव्य तस्वीर, देखें VIDEO
न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर दिखी भगवान राम की भव्य तस्वीर ( फोटो क्रेडिट- ANI )

श्रीराम मंदिर भूमि पूजन को लेकर पूरे देश में ही नहीं बल्कि विदेश में उत्साह है. भारत में भूमि पूजन संपन्न होने के बाद उसकी झलक अमेरिका में भी देखा गया. न्यूयॉर्क के प्रतिष्ठित टाइम्स स्क्वायर (Times Square) पर भगवान राम की भव्य तस्वीर प्रदर्शित की गई. टाइम्स स्क्वायर (Times Square) पर राम मंदिर (Ram Mandir) की 3डी तस्वीर में एक तरफ भगवान श्री राम खड़े हैं. वहीं उनके साथ उस राम मंदिर की तस्वीर है जो अब अयोध्या में बनना शुरू हो गया है. भगवान श्री राम की इस भव्य तस्वीर ने सभी का मन मोह लिया. इससे पहले खबर आई थी कि कुछ लोगों के विरोध के बाद भगवान श्री राम की तस्वीर को दिखाने का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है. लेकिन भारत में भूमि पूजन के बाद टाइम्स स्क्वायर में भगवान श्री राम की तस्वीर नजर आई.

बता दें कि पिछले महीने यानी 30 जुलाई को अमेरिका भारत सार्वजनिक मामलों की समिति के अध्यक्ष जगदीश सेव्हानी ने कहा था कि न्यूयार्क में पांच अगस्त को उस ऐतिहासिक क्षण का जश्न मनाने की तैयारी की जा रही है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन करेंगे. जगदीश सेव्हानी ने कहा था कि विशाल नैस्डेक स्क्रीन के अलावा 17,000 वर्ग फीट वाली एलईडी स्क्रीन पर त्रिआयामी चित्रों का प्रदर्शन किया जाएगा. ठीक वैसा ही भूमि पूजन के बाद न्यूयॉर्क के प्रतिष्ठित टाइम्स स्क्वायर में देखने को मिला. यह भी पढ़ें:- Ram Mandir Bhumi Pujan: पीएम मोदी की मां हीराबेन ने टीवी पर देखा भूमिपूजन समारोह, हाथ जोड़े आईं नजर.

ANI का ट्वीट:-  देखें वीडियो 

गौरतलब हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास और भूमि पूजन किया. श्रीराम जन्मभूमि जाने वाले वह देश के पहले प्रधानमंत्री बन गए हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने सबसे पहले अयोध्या में हनुमानगढ़ी पहुंचकर हनुमान जी की आराधना की और फिर वह रामलला का दर्शन करने पहुंचे। इसके बाद उन्होंने भूमि पूजन किया. वहीं इस पूरे ऐतिहासिक पल को लोगों ने टीवी पर लाइव देखा. इस पल के बाद देश में जश्न का माहौल है.