Iran-US Conflict: अमेरिका से जारी तनाव के बीच भारत पहुंचे ईरान के विदेश मंत्री जवाद जरीफ, पीएम मोदी से मुलाकात कर तय कर सकते हैं आगे की रणनीति
ईरानी विदेश मंत्री जवाद जरीफ ( फोटो क्रेडिट- ANI )

नई दिल्ली:- अमेरिका के साथ चल रहे तनाव के बीच ईरान के विदेश मंत्री जवाद जरीफ ( Iran Foreign Minister Javad Zarif ) 3 दिनों के दौरे पर भारत पहुंच गए. विदेश मंत्री जवाद जरीफ रायसीना डायलॉग कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. रायसीना डायलॉग 2020 (Raisina Dialogue 2020) में दुनिया के 100 देशों के 700 से ज्यादा प्रतिनिधि एक जगह इकठ्ठा होंगे और विश्व की चुनौतियों पर चर्चा करेगे. जो मंगलवार ( 14 जनवरी) से शुरू हो गया है. लेकिन इस बीच ईरानी कुद्स फोर्स के कमांडर कासिम सुलेमानी के मारे जाने के बाद ईरान के विदेश मंत्री जावेद जरीफ के सम्मेलन में शामिल होने को महत्वपूर्ण माना जा रहा है. जरीफ बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे और विदेश मंत्रालय के सालाना सम्मेलन ‘रायसीना डायलॉग’ में एक व्याख्यान भी देंगे.

ईरान (Iran) और अमेरिका (US) के बीच हालत अभी भी समान्य नहीं हैं. कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या के बाद अमेरिका और ईरान के तनाव बरकरार है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) आए दिन ईरान को नई धमकी दे रहे हैं. दोनों देशों में ठनी हुई है. आलम युद्ध का बना हुआ है. जिसके कारण तनाव व्याप्त है. अमेरिका और ईरान दोनों में कोई भी एक कदम पीछे हटने को तैयार नहीं है. ऐसे ईरान के विदेश मंत्री जवाद जरीफ का भारत के पीएम नरेंद्र मोदी मिलने पर अमेरिका की भौंहे जरुर खड़ी हो जाएंगी. यह भी पढ़ें:- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप फरवरी में आ सकते हैं भारत, यात्रा की तारीखों पर चर्चा जारी.

बता दें कि इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) फरवरी महीने में भारत दौरे पर आ रहे है. हालांकि अधिकारिक रूप से तारीखों का बही ऐलान नहीं हुआ है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ट्रंप के भारत आने को लेकर दोनों देशों के बीच चर्चा हो रही है.