Qatar on Zakir Naik in FIFA: जाकिर नाइक को लेकर कतर ने भारत को दी सफाई, कहा- विश्व कप में आने के लिए हमने नहीं दिया न्योता
(Photo Credit : Twitter/FB)

नई दिल्ली, 24 नवंबर: विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि कतर ने भारत को सूचित किया है कि विवादास्पद इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक को मौजूदा फीफा विश्व कप में भाग लेने के लिए कोई निमंत्रण नहीं दिया गया था. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि भगोड़े उपदेशक, जो अब मलेशियाई नागरिक है, को कतर में आमंत्रित किया गया था, जहां उसके धार्मिक व्याख्यान देने की उम्मीद थी, रिपोर्ट के बाद भारत ने कतर के साथ नाइक के प्रत्यर्पण का मामला उठाया था. FIFA World Cup 2022 Switzerland vs Cameroon: फीफा वर्ल्ड कप में स्विट्जरलैंड ने कैमरून को हराया, एंबोलो के गोल ने पलट दी बाजी

बागची ने कहा कि नाइक के भारत में वांछित अपराधी होने का मुद्दा कतर के सामने उठाया गया था. राष्ट्रीय जांच एजेंसी द्वारा उसके खिलाफ जांच शुरू करने से ठीक पहले 2016 में नाइक मलेशिया भाग गया था.

मंगलवार को विवादित इस्लामिक उपदेशक की फीफा विश्व कप में मौजूदगी पर प्रतिक्रिया देते हुए पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा था कि भारत इस मुद्दे को उठाएगा और निर्णायक कार्रवाई भी की जाएगी. नाइक पर मनी लॉन्ड्रिंग और भारत में नफरत भरे भाषण देने का आरोप है.