सुलेमानी की मौत के बाद बदले की आग में सुलग रहा है ईरान, डोनाल्ड ट्रंप का सिर कलम करने पर रखा 576 करोड़ रुपये का इनाम
ट्रंप का सिर काटने पर इनाम ( फोटो क्रेडिट- ( IANS and Getty)

ईरान के जनरल कासिम सुलेमानी के एक अमेरिकी हवाई हमले में मारे जाने के बाद दोनों ने देशों में तनाव अपने चरम पर है. एक तरफ जहां ईरान साफ कह रहा है कि वो जनरल कासिम सुलेमानी (General Qassem Soleimani) के मौत का बदला अमेरिका से लेकर रहेगा. तो वहीं अमेरिका ने भी साफ कर दिया है कि ईरान ने अगर ऐसा कुछ किया तो उसे भारी खामियाजा भुगतना पड़ेगा. इसी बीच यह भी खबर है कि ईरान की एक संस्था ने जनरल कासिम सुलेमानी के मौत का बदला लेने वाले को 80 करोड़ डॉलर (लगभग 576 करोड़ रुपये) का इनाम देने का ऐलान किया है. इस संस्था ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) का सिर काटने वाले को यह ईनाम दिया जाएगा. जनरल कासिम सुलेमानी के अंतिम संस्कार के दौरान इस संस्था ने ईरान की जनता से अपील की है कि वे अपने पास से एक-एक डॉलर दें. फिलहाल इस ईनाम से ईरान की सरकार का को लेनादेना नहीं है.

कासिम सुलेमानी की मौत के बाद से ही ईरान में अधिकांश लोग नाराज हैं, उनकी मांग है कि अमेरिका खिलाफ बड़ी कर्रवाई हो. जिसके बाद ईरान की सरकार ने कहा था कि वे कासिम सुलेमानी के मौत का बदला लेंगे. वहीं इस हमले के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि US ईरान में 52 जगहों को चुना है अगर ईरान ने अपने कमांडर कासिम सुलेमानी की मौत का बदला लेने की कोशिश की तो हम उन ठिकानों पर बहुत तेज और बहुत खतरनाक जवाब देंगे और ईरानी सांस्कृतिक स्थलों पर बमबारी की जाएगी. सुलेमानी को मारने का आदेश ट्रंप ने दिया था. यह भी पढ़ें:- US-Iran Conflict: ब्रिटेन, जर्मनी और फ़्रांस ने ईरान से 2015 परमाणु समझौते का उल्लंघन ना करने की अपील की.

गौरतलब हो कि जनरल कासिम सुलेमानी अमेरिकी हवाई हमले में मारे गए थे. जिसके बाद तेहरान स्थित प्रेस टीवी ने एक रपट में कहा था कि पहली शवयात्रा अहवाज शहर में निकाली गई थी. अहवाज दिवंगत इराकी तानाशाह सद्दाम हुसैन की सेना के खिलाफ ईरान की आठ साल लंबी लड़ाई का गवाह रहा है. इसी लड़ाई ने एक कठोर सैन्य रणनीतिकार के रूप में सुलेमानी के भविष्य को आकार दिया था.