Jacinda Ardern Visited Radha Krishna Temple: भारत में कई देवी-देवताओं के मंदिर स्थित हैं, जहां नेताओं से लेकर आम जनता तक हर कोई श्रद्धा से अपने शीश झुकाता है. भारत के अलावा दुनिया के कई ऐसे देश भी हैं जहां हिंदू देवी-देवताओं के मंदिर स्थित हैं और वहां के लोग भी उनके दरबार में आस्था से अपना सिर झुकाते हैं. ऐसी ही कुछ खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप में स्थित न्यूजीलैंड से. ये तस्वीरें न्यूजीलैंड की चर्चित महिला प्रधानमंत्री (Prime Minister of New Zealand) जैसिंडा अर्डर्न (Jacinda Ardern) की हैं, जिन्होंने हाल ही में राधा-कृष्ण मंदिर (Radha Krishna Temple) का दौरा किया था. इसके साथ ही उन्होंने भारतीय शाकाहारी भोजन का लुत्फ भी उठाया. उनके इस दौरे के दौरान न्यूजीलैंड में भारतीय दूत मुक्तेश परदेशी (Muktesh Pardeshi) भी उपस्थित थे.
बीते 6 अगस्त को न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री वहां स्थित हिंदुओं के राधा-कृष्ण मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचीं. मंदिर पहुंचने के बाद उन्होंने राधा-कृष्ण के दर्शन किए. सबसे खास बात तो यह है कि मंदिर में प्रवेश करने से पहले उन्होंने हिंदू रीति-रिवाजों का ख्याल रखते हुए अपने जूते बाहर उतारे और फिर नंगे पैर मंदिर में प्रवेश किया. राधा-कृष्ण की प्रतिमा के सामने उन्होंने हाथ जोड़कर प्रार्थना की और मंदिर का पवित्र तिलक भी अपने माथे पर लगाया. भगवान के दरबार में उन्होंने अपने देश की सुख-समृद्धि की कामना की. यह भी पढ़ें: New Zealand की पीएम Jacinda Ardern ने दिया चार दिवसीय कार्य सप्ताह का सुझाव, ताकि कोविड-19 महामारी के बाद पर्यटन उद्योग पटरी पर लौट सके
देखें वीडियो-
Prime Minister of New Zealand @jacindaardern visited Radha Krishna Hindu Temple on Aug 6. Indian envoy @MukteshPardeshi was also present on the occasion. She had an Indian vegetarian meal of Puri, Chhole & Dal. 5% Indians in NZ presently and Hindi is 4th largest spoken language. pic.twitter.com/WTccz4LlLd
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) August 8, 2020
गौरतलब है कि मंदिर में दर्शन करने के बाद प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने भारतीय दूत मुक्तेश परदेशी के साथ भारतीय शाकाहारी व्यंजन का लुत्फ भी उठाया. उन्होंने छोले-पूरी और दाल का सेवन किया. भारतीय व्यंजन का आनंद लेने के बाद उन्होंने भारतीय दूत से दोनों देशों के सम सामयिक मुद्दों व संस्कृति को लेकर चर्चा भी की.