राष्ट्रपति ट्रंप ने सीरिया में अमेरिकी सैनिकों को रखने के फैसले पर दी थी पूर्ण सहमति
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Photo Credit- Getty)

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने सांसदों को सीरिया में अमेरिकी सैनिकों को रखने के फैसले पर पूर्ण सहमति की जानकारी दी थी. एक मीडिया रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हुई है. सीरिया में सैनिकों की एक छोटी टुकड़ी को रखने के ट्रंप के निर्णय की सीनेटर और प्रतिनिधियों के एक द्विदलीय समूह ने 22 फरवरी को पत्र लिखकर प्रशंसा की थी.

'एनबीसी न्यूज' द्वारा प्राप्त पत्र की एक प्रति के हवाले से मंगलवार को बताया गया कि ट्रंप ने सीरिया में अमेरिका की उपस्थिति बनाए रखने के उद्देश्यों के बारे में एक पैराग्राफ (Paragraph) में प्रकाश डाला था. सिन्हुआ के अनुसार, ट्रंप ने इसकी प्रतिक्रिया में अपने हस्ताक्षर के साथ लिखा, "मैं 100 फीसदी सहमत हूं. सब किया जा रहा है."

यह भी पढ़ें: अमेरिका समर्थित सीरियाई बल ने आईएस के 280 जिहादियों को भेजा इराक

व्हाइट हाउस ने 21 फरवरी को घोषणा कर कहा था कि योजनाबद्ध सैनिकों की वापसी के बाद अमेरिका की एक छोटी सैन्य टुकड़ी सीरिया में बनी रहेगी. ट्रंप ने भी अगले दिन पुष्टि कर कहा था कि अमेरिकी सेना का एक छोटा समूह अन्य देशों के सैनिकों के साथ सीरिया में रहेगा.

आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट पर जीत की घोषणा करते हुए ट्रंप ने पिछले दिसंबर में सीरिया से अमेरिकी सैनिकों की वापसी की घोषणा की थी.