अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को लेकर किया बड़ा फैसला, पाकिस्तान होगा खुश
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Photo Credit: Getty Images)

वाशिंगटन, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर नए आयात शुल्क नहीं लगाने की संभावना पर बात की है. ऐसी आशंका थी कि इस बार अमेरिका, चीन के 267 अरब डॉलर के सामान पर आयात शुल्क लगा सकता है. ट्रंप ने व्हाइट हाउस में संवाददाताओं को दिए बयान में कहा कि चीन व्यापार विवाद सुलझाने के लिए अमेरिका के साथ समझौता चाहता है. उन्होंने कहा कि किसी भी तरह के समझौते को पारस्परिक होना चाहिए.

एफे की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप ने यह भी कहा कि उनकी सरकार चीन के 267 अरब डॉलर के सामानों पर तीसरे दौर का आयात शुल्क नहीं लगाने की संभावना पर विचार कर रही है. उन्होंने कहा, "हमने 250 अरब डॉलर मूल्य के सामान पर आयात शुल्क लगाया.

यह भी पढ़ें:  चीन और रूस से हुई लड़ाई तो अमेरिका हार जाएगा: अमेरिकी संसदीय पैनल

अगर हम चाहें तो हम 267 अरब डॉलर के और सामान पर भी शुल्क लगा सकते हैं. हम शायद ऐसा नहीं करेंगे. चीन को कोई समझौता करना होगा." ट्रंप ने कहा कि चीन ने अमेरिका के आग्रहों का जवाब में व्यापार के क्षेत्र में बदलाव के लिए एक सूची इस सप्ताह भेजी है.