Breaking News: नीरव मोदी लंदन में हुआ अरेस्ट, बैंक धोखाधड़ी मामले में है आरोपी
नीरव मोदी (Photo credits: Facebook)

भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी को लेकर बड़ी खबर आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लंदन में नीरव मोदी को गिरफ्तार कर लिया गया है. वह भारत में वह बैंक धोखाधड़ी मामले में आरोपी है. कुछ दिनों पहले लंदन की एक अदालत ने नीरव के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था. भगोड़ा हीरा कारोबारी पर बैंक धोखाधड़ी मामले आरोपी हैं. वह लंबे समय से भारत से फरार है. बहरहाल, आगे उसे लंदन की अदालत में पेश किया जाएगा.

वहीं, कानून के जानकारों की माने तो गिरफ्तारी के बाद नीरव मोदी के पास जमानत का विकल्प भी है. कोर्ट से नीरव को सशर्त जमानत मिल  सकती है. ऐसे कहा जा रहा है कि नीरव मोदी के गिरफ्तारी के बाद  भारत से सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय की एक टीम लंदन जायेगी.

बता दें कि पिछले साल लंदन में मेफेयर इलाके की ओल्ड बांड स्ट्रीट स्थित नीरव मोदी की दूकान को जब्त कर लिया गया था. नीरव पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले का भंडाफोड़ होने से कुछ दिनों पहले जनवरी, 2018 में फरार हो गया था. यहां तक कि जांचकर्ताओं ने जब पीएनबी मामले की जांच की तो पता चला कि नीरव मोदी व उसके मामा मेहुल चोकसी ने 'लेटर्स ऑफ अंडरटेकिंग' का इस्तेमाल कर पीएनबी से 13,000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की.