Russian Women Dancing For PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से रूस और ऑस्ट्रिया की तीन दिवसीय दौरे पर है. प्रधानमंत्री अपनी यात्रा के पहले चरण में रूस के बीच 22वें वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. प्रधानमंत्री के आगमन पर उनका स्वागत करने के लिए मॉस्को में रेड स्क्वायर के सामने पंजाबी पोशाक पहने रूसी महिलाओं ने भांगड़ा किया. रूस की एक डांसर ने कहा कि यह एक बहुत बड़ा इवेंट है कि पीएम मोदी यहां आ रहे हैं. उनके आगमन को लेकर तैयारी कर रहे हैं.
वहीं पीएम मोदी रूस यात्रा पर रवाना होने से पहले उन्होंने कहा कि वह अपने मित्र राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिलने के लिए उत्सुक हैं. अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए, पीएम मोदी ने कहा, "अगले तीन दिनों में मैं रूस और ऑस्ट्रिया में रहूंगा. ये यात्राएं इन देशों के साथ संबंधों को गहरा करने का एक शानदार अवसर होंगी। मैं इन देशों में रहने वाले भारतीय समुदाय के साथ भी बातचीत करूंगा. यह भी पढ़े: PM Modi Russia Visit: आज से 2 दिन के दौरे पर पीएम मोदी, जानें रूस के लिए क्यों अहम है यह यात्रा और पश्चिमी देशों की चिंता की वजह
रूस में पीएम मोदी का होगा भव्य स्वागत:
VIDEO | Russian women dressed in Punjabi attire perform Bhangra in front of Red Square in Moscow to welcome Prime Minister Narendra Modi upon his arrival later in the day.
"It's a very big event that he is coming here. We have been preparing. Mai Modi Se Milkar Khush Hai (I will… pic.twitter.com/hvxBIRxXBk
— Press Trust of India (@PTI_News) July 8, 2024
पीएम मोदी के रूस पहुंचने के बाद राष्ट्रपति पुतिन सोमवार रात स्वागत में एक रात्रिभोज का आयोजन किया है. मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी भारतीय समुदाय के साथ बातचीत करेंगे। उसके बाद वह मास्को में प्रदर्शनी स्थल पर रोसाटॉम मंडप का दौरा करेंगे. इन मुलाकातों के बाद दोनों नेताओं के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता होगी. (इनपुट आईएएनएस)