प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पहुंचना और 50 हजार से ज्यादा लोगों को आना पाकिस्तान हजम नहीं कर पा रहा है. क्योंकि हाउडी मोदी (Howdy Modi) कार्यक्रम की सफलता का लोहा पूरी दुनिया मान रही है. तो वहीं पाकिस्तान के विज्ञान और तकनीक मंत्री चौधरी फवाद हुसैन (Pakistani minister, Chaudhry Fawad Hussain) बौखलाहट में कई उलजुलूल बयान दें रहे है. दरअसल फवाद हुसैन ने ट्वीट कर लिखा, 'मोदी जनता का फ्लॉप शो, लाखों रुपये खर्च करने के बाद ये लोग केवल यूएसए, कनाडा और दूसरी जगहों से लोगों को एकत्रित कर सकते हैं. इससे पता चलता है कि पैसे से सबकुछ नहीं खरीदा जा सकता है. इसके साथ ही उन्होंने #ModiInHouston हैशटैग का भी इस्तेमाल किया.
बता दें कि कार्यक्रम के दौरान जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने अप्रत्यक्ष रूप से पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए हुए कहा था, "हमारे फैसलों से उन लोगों को दिक्कत हो रही है, जिनसे अपना देश संभल नहीं रहा है. उनकी पहचान सारी दुनिया जानती है. अमेरिका में 9/11 हो या मुंबई में 26/11 हो उसके साजिशकर्ता कहां पाए जाते हैं? अब समय आ गया है कि आतंकवाद और आतंकवाद को बढ़ावा देने वालों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ी जाए. हाउडी मोदी कार्यक्रम की सफलता का लोहा पूरी दुनिया मान रही है.
Hopeless show by #ModiJanta after spending Billions of Rs this is what they could gather from all over USA Canada and beyond, shows money can’t buy everything #ModiInHouston https://t.co/3IshLXfXs3
— Ch Fawad Hussain (@fawadchaudhry) September 22, 2019
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अमेरिका का सबसे महान, समर्पित और वफादार दोस्त बताया और कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 'भारत में सभी लोगों के लिए शानदार काम कर रहे हैं. राष्ट्रपति ट्रंप ने भारतीय प्रवासियों के योगदान की प्रशंसा करते हुए कहा, आपने हमारी संस्कृति को समृद्ध किया, हमारे मूल्यों का बरकरार रखा और हमारे समुदाय को आगे बढ़ाया. आप को सच में अमेरिकी होने पर गर्व है और हम अमेरिकन के रूप में आपको पाकर काफी गौरवान्वित हैं.