नई दिल्ली: भारत (India) के प्रति पाकिस्तान (Pakistan) के नापाक हरकतों और उसके बयानों के चलते दोनों देशों के बीच तल्खी है. लेकिन दोनों देशों के बीच के रिश्तों में कुछ नरमी जरूर देखी गई है. क्योंकि पिछले हफ्ते शनिवार को पीएम मोदी (PM Modi) ने इमरान खान (Imran Khan) को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद ट्वीट कर जल्द स्वास्थ्य होने की शुभकामनाएं की. वहीं एक रिपोर्ट्स के अनुसार मंगलवार को पीएम मोदी ने पाकिस्तान नेशनल डे (Pakistan National Day) के मौके पर इमरान खान को शुभकामनाएं दी है.
रिपोर्ट्स के अनुसार पीएम मोदी ने इस खास मौके पर इमरान खान को शुभकामना देने के लिए एक चिट्ठी लिखी, जिसमें उन्होंने कहा कि भारत पाकिस्तान से सद्भावपूर्ण संबंध की इच्छा रखता है. इसके लिए परस्पर विश्वास और आतंक के खात्मे का होना जरूरी है. पीएम मोदी इससे पहले बीस मार्च को इमरान खान के कोविड-19 से जल्द उबरने की कामना करते हुए जो ट्वीट किया था. उसमें उन्होंने लिखा था ''प्रधानमंत्री इमरान खान के कोविड-19 से जल्द उबरने की कामना करता हूं. यह भी पढ़े: पीएम मोदी ने की COVID-19 से पीड़ित पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के जल्द स्वस्थ होने की कामना
पाकिस्तान के एक वरिष्ठ राजनयिक ने पाकिस्तान नेशनल डे के मौके पर कहा कि भारत और पाकिस्तान को क्षेत्र में स्थायी शांति और स्थिरता के लिए सभी द्विपक्षीय मुद्दों, खासकर जम्मू-कश्मीर के मुद्दे को बातचीत के जरिए हल करना चाहिए. हालांकि पाकिस्तान भले कुछ कहे लेकिन बीच- बीच में वह कश्मीर मुद्दा या दूसरे अन्य मुद्दों को लेकर अलग ही बयान- बाजी करने लगता है. खासकर उसकी तरफ आतंकी हमले होने लगते है. इस वजह से दोनों देशों के बीच जो रिश्ते पनपना शुरू होते हैं उसमें कड़वाहट बढ़ जाती है और ऐसा कई बार देखा गया है.