नई दिल्ली: पाकिस्तान (Pakistan) में विंग कमांडर अभिनंदन (Wing Commander Abhinandan) एक बार फिर चर्चा का विषय बने हुए हैं. लाहौर की सड़कों में विंग कमांडर अभिनंदन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के कई पोस्टर लगे हुए हैं. दरअसल इन पोस्टर के जरिए नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग के नेता अयाज सादिक (Ayaz Sadiq) पर निशाना साधा गया है. इन पोस्टरों में विंग कमांडर अभिनंदन और पीएम मोदी की तस्वीरों के साथ अयाज सादिक की तस्वीर लगाई गई हैं. कुछ पोस्टरों में अयाज सादिक को विंग कमांडर अभिनंदन के रूप में दिखाया गया है. इन पोस्टरों में पीएमएल (एन) पार्टी के नेता अयाज सादिक को देशद्रोही करार दिया गया है. इन पोस्टरों में उन्हें भारत समर्थक भी करार दिया गया है.
उर्दू में लिखें इन पोस्टरों में सादिक को "गदर-ए-वतन (राष्ट्र का गद्दार) कहा गया है. कुछ पोस्टर, जिनमें मोदी और अभिनंदन के साथ सादिक की तस्वीर थीं. उनकी तुलना मीर जाफर और मीर सादिक से भी की गई है. इन दोनों ऐतिहासिक शख्सियतों ने मध्ययुगीन भारत में सुल्तान सिराज-उद-दौला और टीपू सुल्तान को धोखा दिया था. भारतीय वायुसेना के पायलट अभिनंदन वर्धमान की रिहाई के लिए पाक पर कोई 'दबाव नहीं' था: विदेश कार्यालय.
लाहौर में पीएम मोदी और विंग कमांडर अभिनंदन के पोस्टर:
Photograph of Indian Air Force Officer Wing Commander Abhinandan along with PM @narendramodi come up across Lahore in Pakistan. Radical groups upset with Ayaz Sadiq have put up these posters. No posters of Shah Mahmood Qureshi or Bajwa for betraying Pakistan fearing India? pic.twitter.com/gnlpcjHi1o
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) October 31, 2020
अयाज सादिक पर निशाना:
Modi, Abhinandan posters in Lahore. Kya yeh hai apka Naya Pakistan? pic.twitter.com/RLkJScXO5Q
— Naila Inayat नायला इनायत (@nailainayat) October 31, 2020
दरअसल अयाज सादिक ने कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में कहा था कि भारत के विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई पाकिस्तान ने हमले के डर के की थी. अयाज सादिक ने कहा था कि भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन को लेकर बुलाई गई बैठक में खुद पीएम इमरान खान ने आने से इनकार कर दिया था.
अयाज सादिक ने कहा था इस बैठक में पाक आर्मी चीफ आए तो मगर उनके पैर कांप रहे थे और चेहरे पर पसीना था, कहीं भारत अटैक न कर दे. उन्होंने कहा कि विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा था कि अगर अभिनंदन को सीमा पार नहीं जाने देंगे तो भारत रातोंरात पाकिस्तान पर हमला कर देगा.