अंकारा, 16 जुलाई: तुर्की के वान प्रांत में एक टोही विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद सात सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई. यह जानकारी आंतरिक मंत्री सुलेमान सोयलू ने गुरुवार को दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, दुर्घटनास्थल पर पहुंचे सोयलू ने पत्रकारों को बताया कि बुधवार देर रात करीब 2,200 मीटर की ऊंचाई पर माउंट आटरेस पर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों पायलटों ने आखिरी बार बुधवार को रात 10.32 बजे टॉवर से संपर्क किया था. उसके करीब 15 मिनट के बाद रडार से संपर्क टूट गया.
यह भी पढ़ें: अमेरिका: साउथ डकोटा की गवर्नर कोरोना वायरस से संक्रमित, डोनाल्ड ट्रंप के साथ विमान में हुईं थी सवार
सोयलू ने कहा कि, टोही और निगरानी के लिए 2015 मॉडल प्लेन को सोमवार से मिशन में शामिल किया गया था, जिससे की वान और पड़ोसी हक्कारी प्रांत की निगरानी की जा रही थी. सुदूर वान प्रांत लेक वान और ईरानी सीमा के बीच स्थित है.