Philippines Earthquake: फिलीपींस में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके
Earthquake (Photo Credits: X/@Top_Disaster)

मनीला, 4 मई : फिलीपीन इंस्टीट्यूट ऑफ वोल्केनो लॉजी एंड सीस्मोलॉजी ने बताया कि मध्य फिलीपींस के लेयटे प्रांत में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.0 मापी गई है.

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप स्थानीय समयानुसार शाम 6:16 बजे आया. भूकंप तटीय शहर डुलाग से लगभग 32 किमी दक्षिणपूर्व में 8 किमी की गहराई पर आया. यह भी पढ़ें : Brazil Heavy Rain: ब्राजील में भारी बारिश से मरने वालों की संख्या बढ़कर 39 हुई

संस्थान ने कहा कि टेक्टोनिक भूकंप के बाद झटके आएंगे और नुकसान होगा. भूकंप के झटके प्रांत के कुछ हिस्सों में भी महसूस किया गए हैं. प्रशांत 'रिंग ऑफ फायर' के साथ स्थित होने के कारण द्वीपसमूह फिलीपींस में अक्सर भूकंपीय गतिविधियां होती रहती हैं.