चांग्शा: चीन (China) के हुनान प्रांत में यात्रियों से भरी एक बस में अचानक आग लगने से 26 लोगों की मौत हो गई और 28 अन्य घायल हो गए. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ चीन (Communist Party of China) की प्रदेश समिति के प्रचार विभाग ने बताया कि गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को तीन स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
पड़ोसी राज्य से आ रही 59 सीटर एक बस में चांगडे (Changde) शहर में हंसाओ काउंटी में शुक्रवार शाम लगभग 7.15 बजे अचानक आग लग गई.
यह भी पढ़ें: चाइनीज एम्बेसी में होली 2019 की धूम: मसूद अजहर पर बोला चीन- भारत की चिंताओं को समझते हैं, सुलझ जाएगा मामला
उस समय बस में दो बस चालकों, एक टूर गाइड तथा 53 यात्रियों समेत कुल 56 लोग सवार थे. दोनों चालकों को हिरासत में ले लिया गया है और आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है.