![Palestinians Died : गाजा पट्टी में अब तक इजरायली हमले में 29 हजार फिलिस्तीनियों की मौत Palestinians Died : गाजा पट्टी में अब तक इजरायली हमले में 29 हजार फिलिस्तीनियों की मौत](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2024/02/1-12-1-380x214.jpg)
गाजा : हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि गाजा पट्टी में इजरायली हमले में फिलिस्तीनी मृतकों की संख्या बढ़कर 28,985 हो गई है.
शिन्हुआ समाचार एजेंसी को भेजे गए एक प्रेस बयान में, मंत्रालय ने रविवार को कहा कि 7 अक्टूबर, 2023 को इज़रायल-हमास संघर्ष शुरू होने के बाद से तटीय इलाके में 68,883 फिलिस्तीनी घायल हो गए हैं.
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मंत्रालय ने कहा कि इजरायली सेना ने पिछले 24 घंटों के दौरान 127 फिलिस्तीनियों को मार डाला और 205 अन्य को घायल कर दिया.
इसमें कहा गया है कि भारी बमबारी और नागरिक सुरक्षा व एम्बुलेंस कर्मचारियों की कमी के बीच कुछ पीड़ित मलबे में दबे हुए हैं.
इसके अलावा, फिलिस्तीनी रेड क्रिसेंट सोसाइटी ने कहा कि दक्षिणी गाजा पट्टी के खान यूनिस शहर में अल-अमल अस्पताल में इजरायली टैंकों ने हमले किए.
एसोसिएशन ने एक प्रेस बयान में कहा कि इजरायली बलों ने अस्पताल की चौथी मंजिल को निशाना बनाया, इससे बड़ी क्षति हुई और अस्पताल के पूर्वी हिस्से में आग लग गई. इसके कारण एक मरीज अपने साथियों के साथ फंस गया, हालांकि बाद में उसे घायल अवस्था मे निकाला गया.