Holi 2021: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने हिंदू समुदाय को दी होली की बधाई, ट्वीट कर कही ये बात
इमरान खान ने हिंदुओं को दी होली की बधाई (Photo Credit: Twitter)

इस्लामाबाद: होली (Holi) के मौके पर पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने हिंदूओं (Hindu) को बधाई दी. इमरान खान ने ट्वीट किया, 'अपने हिंदू समुदाय के लोगों को रंगो के त्योहार होली की शुभकामनाएं. इमरान खान, हिंदुओं हर त्यौहार पर बधाई देना नहीं भूलते. Holi 2021: भारत में इन जगहों पर लोग नहीं खेलते हैं होली, इसके पीछे के रहस्य को जानकर आप भी रह जाएंगे दंग

इससे पहले भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पाकिस्तान के पीएम इमरान खान को पत्र लिख कर पाकिस्तान के राष्ट्रीय दिवस (23 मार्च) की न सिर्फ बधाई दी बल्कि दोनों देशों के अच्छे संबंधों की कामना भी की. साल 2016 से दोनों देशों के रिश्तों में खटास आने के बाद यह पहला मौका है जब दोनों देशों के राजनीतिक नेतृत्वों की तरफ से रिश्तों को सुधारने की बात कही जा रही है. पाकिस्तान के पीएम खान और सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा हाल के दिनों में भारत के साथ रिश्तों को सुधारने की बात सार्वजनिक तौर पर कह चुके हैं जबकि भारतीय पीएम की तरफ से पहली बार इस तरह के सकारात्मक संकेत दिए गए हैं.

पीएम मोदी के पत्र को इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग ने पाकिस्तान विदेश मंत्रालय को एक कवरिंग लेटर के साथ सौंपा. मोदी ने इमरान खान को लिखा है, 'पाकिस्तान के राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर मैं पाकिस्तान के अवाम को अपनी शुभकामनाएं देता हूं. एक पड़ोसी देश के तौर पर भारत पाकिस्तान के लोगों के साथ सौहार्दपूर्ण रिश्ते की इच्छा रखता है. इसके लिए भरोसा और आतंकवाद एवं आक्रमकता से मुक्त माहौल बेहद जरूरी है. मान्यवर, मानवता के इस बेहद कठिन काल में मैं आपको और पाकिस्तान की जनता को कोरोना महामारी से उत्पन्न चुनौतियों के लिए भी शुभेच्छा देना चाहूंगा.'

बता दें कि इमरान खान कोरोना के चपेट में आ गए है. कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी इमरान खान खुद कोरोना के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. पिछले हफ्ते इमरान कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, इसके बावजूद उन्होंने गुरुवार को व्यक्तिगत रूप से बैठक आयोजित की. इमरान की इस नासमझी का खुलासा खुद उनके सूचना एवं प्रसारण मंत्री शिबली फराज ने किया है.