Tehreek-e-Taliban Pakistan: तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के वरिष्ठ कमांडर अब्दुल मनन उर्फ हकीमुल्लाह की अफगानिस्तान के कुनार प्रांत में अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी है. यह हत्या ऐसे समय में हुई है जब टीटीपी ने ईद-उल-अजहा के दौरान पाकिस्तान सरकार के साथ तीन दिवसीय युद्धविराम का पालन किया. डेक्कन हेराल्ड में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, द एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, हकीमुल्लाह, टीटीपी मलकंद प्रमुख अजमत उल्लाह महसूद उर्फ वली मलकंद का दाहिना हाथ था. उसने बाजौर में आतंकवादी गतिविधियों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
हकीमुल्लाह ने लक्ष्य बनाकर हत्याएं, बारूदी सुरंग विस्फोट, चौकी पर हमले और जबरन वसूली सहित विभिन्न हिंसक वारदातों को अंजाम दिया था.
ये भी पढ़ें: Afghanistan Flood: अफगानिस्तान में अचानक आई बाढ़ में सैंकड़ों लोगों की मौत, कई अन्य घायल- तालिबान
द एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार ने बताया कि हकीमुल्लाह ने अफगानिस्तान के कुनार प्रांत के सरकानो में टीटीपी के एक मदरसे में मौलवी के रूप में भी काम किया. इसके साथ ही उसने ताहिर उर्फ वकार और उमर उर्फ इस्माइल सहित कुछ प्रमुख टीटीपी कमांडरों को प्रशिक्षित किया था. उसकी मौत टीटीपी के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है और यह अफगानिस्तान में सक्रिय विभिन्न सशस्त्र गुटों के बीच आंतरिक संघर्ष को रेखांकित करता है. सूत्रों के हवाले से अखबारों ने बताया कि आतंकवादी 2007 में टीटीपी में शामिल हुआ था और उसने सुरक्षा बलों और निर्दोष नागरिकों के खिलाफ कई कार्रवाइयों में हिस्सा लिया था. हकीमुल्लाह का भाई तारिक उर्फ असद भी प्रतिबंधित टीटीपी से जुड़ा हुआ है.