भारत से तनाव के बीच पाकिस्तान ने बैलिस्टिक मिसाइल ‘गजनवी’ का किया परीक्षण
पाक सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा (Photo Credit: ANI/File)

इस्लामाबाद :  पाकिस्तान (Pakistan) ने सतह से सतह पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल ‘गजनवी’ (Ghaznavi) का सफलतापूर्वक ‘रात्रि प्रशिक्षण’ परीक्षण किया है. पाकिस्तानी सेना के मीडिया प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ट्विटर पर लिखा कि यह मिसाइल 290 किलोमीटर तक अनेक प्रकार के आयुध ले जाने में सक्षम है.

पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी (Arif Alvi) और प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने मिसाइल परीक्षण से जुड़ी टीम की सराहना की और देश को बधाई दी. इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (Inter-Services Public Relations) के महानिदेशक गफूर ने अपने ट्वीट के साथ मिसाइल के परीक्षण का वीडियो भी साझा किया.