इस्लामाबाद: पाकिस्तान के मियांवाली एयरबेस पर बड़ा आतंकी हमला हुआ है. हथियारों से लैस कई आतंकी मियांवाली एयरबेस में घुस आए. इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी तहरीक-ए-जिहाद ने ली है. मिली जानकारी के अनुसार आत्मघाती हमलावरों ने अपनी शरीर पर बम बांधा है और बड़ी संख्या में हथियार लेकर पहुंचे हैं. उन्होंने पाकिस्तानी वायु सेना के बेस पर जमकर फायरिंग की. आतंकियों ने वायु सेना के 3 लड़ाकू विमानों में आग लगा दी है. पाकिस्तानी सेना ने दावा किया कि 3 आतंकी सैन्य कार्रवाई में मारे गए हैं. पाकिस्तान में बड़ा आतंकी हमला, आत्मघाती हमलावरों ने मियांवली एयरबेस को बनाया निशाना; Video आया सामने.
पाकिस्तानी सेना का दावा है कि उसने आतंकियों द्वारा किए गए एयरबेस पर हमले को नाकाम कर दिया है. पाक सेना के मुताबिक, 3 आतंकी भी मारे गए हैं. सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आ रहे हैं उनमें हर तरफ धुआं उठता नजर आ रहा है. पाकिस्तानी वायुसेना के अड्डे पर भीषण गोलीबारी और विस्फोटों की आवाजें सुनी जा रही हैं. मियांवाली का पूरा इलाका कांप गया है. आतंकी दनादन गोलीबारी कर रहे हैं.
Multiple Pakistani journalists report and videos emerge where reportedly unknown gunmen have stormed a Pakistani Airforce training base in Mianwali, inflicting casualties. More details are awaited. pic.twitter.com/krvyXtG9Hg
— ANI (@ANI) November 4, 2023
Terrorists attacked PAF base Mianwali and is ongoing, Ya Allah khair!!#MianWalipic.twitter.com/plGJ0IwWLO
— Tehseen Qasim (@Tehseenqasim) November 4, 2023
पाक सेना ने बयान जारी कर कहा है कि 4 नवंबर को तड़के आतंकियों ने मियांवाली एयरबेस पर हमला किया. पाक सैनिकों ने इस हमले को नाकाम कर दिया और 3 आतंकियों को मार गिराया. वहीं 3 आतंकियों को घेर लिया गया. इस हमले में 3 लड़ाकू विमान और एक ईंधन बाउजर को नुकसान पहुंचा है.
घटना के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं और वीडियो में सुना जा सकता है कि वहां भीषण गोलीबारी की जा रही है.