![Pakistan Suicide Attack: पाकिस्तान में आत्मघाती हमले में पांच नागरिकों की मौत के बाद चीन ने की जांच की मांग Pakistan Suicide Attack: पाकिस्तान में आत्मघाती हमले में पांच नागरिकों की मौत के बाद चीन ने की जांच की मांग](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2024/03/i-1-380x214.jpg)
इस्लामाबाद, 26 मार्च : पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के शांगला जिले के बेशम शहर में एक काफिले पर हमले में पांच चीनी और एक स्थानीय नागरिक की मौत के बाद चीन ने घटना की गहन जांच की मांग की है. पाकिस्तान स्थित चीनी दूतावास ने एक बयान में कहा, "पाकिस्तान में चीनी दूतावास और वाणिज्य दूतावासों ने आपात कार्य शुरू कर दिया है और पाकिस्तानी पक्ष से हमले की गहन जांच करने, दोषियों को कठोर सजा देने तथा चीनी नागरिकों की सुरक्षा के लिए व्यावहारिक और प्रभावी उपाय करने की मांग की है."
द डॉन की खबर के अनुसार, बेशम के एसएचओ ने घटना में छह लोगों की मौत की पुष्टि की है, जिसमें पांच चीनी इंजीनियर और एक पाकिस्तानी नागरिक था. उन्होंने कहा कि यह एक "आत्मघाती हमला" था. संबंधित एजेंसियां सबूत एकत्र कर रही हैं. यह भी पढ़ें : सीरिया में हवाई हमलों में एक ईरानी सलाहकार और विश्व स्वास्थ्य संगठन के सदस्य की मौत
एसएचओ ने कहा, "हम इस बात की जांच कर रहे हैं कि आत्मघाती हमलावर का वाहन कहां से और कैसे आया, और यह कैसे हुआ." डॉन ने एक बचाव अधिकारी के हवाले से कहा कि विस्फोट के बाद चीनी नागरिकों को लेकर जा रहा वाहन एक खाई में गिर गया और उसमें आग लग गई.