पाकिस्तान: शाह महमूद कुरैशी से पूछा गया सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर सवाल, भड़के विदेश मंत्री पत्रकार पर बरसे- Video
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी (Photo Credit: Twitter)

इस्लामाबाद. कोरोना वायरस (Coronavirus) ने पाकिस्तान में भी कोहराम मचाया हुआ है. कोविड-19 के बढ़ते मामलो ने इमरान खान की चिंता बढ़ा रखी है. दूसरी तरफ पाकिस्तान (Pakistan) के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी (Foreign Minister Shah Mahmood Qureshi) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वे एक पत्रकार के साथ बदसलूकी करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में देख सकते हैं कि कुरैशी से पत्रकार ने पूछा कि कोरोना संकट के बावजूद आप सोशल डिस्टेंसिंग का पालन क्यों नहीं कर रहे हैं. इस सवाल के बाद शाह महमूद कुरैशी भड़क गए.

बता दें कि रिपोर्टर द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में गुस्साए पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने कहा कि आपको यहां नहीं आना चाहिए था, क्या मैंने आपको आमंत्रित किया था? यह निगेटिव सोच है. मैं यहां अपनी सेवा देने के लिए आया हूं और आप अपना काम कर रहे हैं. इसलिए तुम अपना काम करो और मुझे अपना करने दो. यह भी पढ़े-पाकिस्तान के लिए एक और बुरी खबर, सिंध प्रांत के गवर्नर इमरान इस्माइल पाए गए कोरोना पॉजिटिव

पाकिस्तान पत्रकार नायला इनायत द्वारा शेयर किया गया वीडियो-

ज्ञात हो कि पाकिस्तान के राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के अनुसार कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या रविवार तक 20 हजार 78 पहुंच गई है. इसके साथ ही कोविड-19 की चपेट में आने से 457 लोगों की मौत हुई है. जबकि 5 हजार 114 लोग ठीक हो गए हैं. अधिकारियों ने दो लाख से अधिक कोरोना परीक्षण किए जाने का दावा भी किया है.