पाकिस्तान ने गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व पर जारी किया सिक्का
पाकिस्तान ने जारी किया सिक्का ( फोटो क्रेडिट- Twitter)

गुरुनानक देव की 550वीं जयंती (550th Anniversary Guru Nanak Dev Ji) के मौके पर पाकिस्तान (Pakistan) ने एक खास सिक्का जारी किया है. इस विशेष सिक्के को उन श्रद्धालुओं को दिया जाएगा जो करतारपुर दरबार साहिब जाएंगे. जिसके लिए उन्हें 50 रूपये चुकाने होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाकिस्तान में स्थित श्री करतारपुर साहिब को जाने वाले करतारपुर गलियारे (Kartarpur Corridor ) का आठ नवंबर को उद्घाटन करेंगे. पिछले साल नवंबर में, भारत और पाकिस्तान करतारपुर गलियारे को स्थापित करने को लेकर सहमत हो गए थे. हालांकि, इसके लिए इस्लामाबाद ने प्रति व्यक्ति 20 डॉलर की टिकट राशि रखी है, जिसका मुद्दा अभी तक नहीं सुलझ पाया है.

बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी उन 575 लोगों में शामिल हैं जो करतारपुर गलियारे के जरिये पाकिस्तान में गुरुद्वारा दरबार साहिब जाने वाले पहले जत्थे का हिस्सा होंगे. सूत्रों की माने तो भारत ने मंगलवार को 575 लोगों की सूची पाकिस्तान के साथ साझा की है. यह सिख समुदाय के सबसे पवित्र तीर्थस्थलों में से एक है, जहां श्रद्धालु पहले सिख गुरु के 550वीं जयंती को मनाने के लिए आ रहे हैं. भारत से आ रहे तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए अधिकारियों ने तीन प्रवेशद्वार बनाए हैं और वापस भारत लौटने वाले तीर्थयात्रियों को एक निश्चित गेट में से होकर गुजरना होगा.

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट पाकिस्तान सरकार ने भारत और दुनियाभर से आ रहे सिख तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए करतारपुर कॉरिडोर में 80 काउंटर लगाए हैं, ताकि पवित्र तीर्थस्थल व सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव के अंतिम विश्राम स्थल के दर्शन में उन्हें किसी असुविधा का सामना न करना पड़े. इस दौरान भारत और पाकिस्तानी दोनों ही देशों के श्रद्धालुओं को गुरुद्वारा दरबार साहिब के अंदर प्रवेश करने से पहले बायोमेट्रिक स्कैनिंग की प्रक्रिया में से होकर गुजरना पड़ेगा. ( एजेंसी इनपुट )