पाकिस्तान ने ठुकराया भारत का प्रस्ताव, कहा- न करतारपुर देंगे और न उसके बदले दूसरी जमीन लेंगे
पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैजल (Photo Credits: IANS)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान (Pakistan) ने भारत (India) के उस प्रस्ताव को ठुकरा दिया है, जिसमें भारत की ओर से यह कहा गया था कि पाकिस्तान करतारपुर (Kartarpur) भारत को दे दे और उसके बदले वह दूसरी जमीन ले ले, लेकिन पाकिस्तान ने कहा कि न तो करतारपुर भारत को देंगे और न ही उसके बदले दूसरी जमीन लेंगे. यह प्रस्ताव करतारपुर को भारत का हिस्सा बनाने के मकसद से दिया गया था. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता (Spokesperson Ministry of Foreign Affairs Pakistan) मोहम्मद फैजल (Mohammad Faisal) ने गुरुवार को यहां कहा, "जमीन अदला-बदली का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता है."

मोहम्मद फैजल से पूछा गया था कि क्या उनका देश अदला-बदली सौदे के तहत करतारपुर की जमीन भारत को सुपुर्द करने पर विचार करेगा. पाकिस्तान ने नवंबर में बगैर वीजा के भारत के सिखों को नरोवाल जिला स्थित करतारपुर साहिब गुरुद्वारा की तीर्थयात्रा करने के लिए करतारपुर सीमा खोल दिया.

दरअसल, करतारपुर कॉरिडोर बनाने का ऐलान भारत और पाकिस्तान दोनों ही मुल्कों ने किया था. भारत की ओर से इस कॉरिडोर को बनाने की घोषणा 22 नवंबर को की गई थी और भारत में इसका उद्घाटन 26 नवंबर को उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने किया था, जबकि पाकिस्तान में इसका उद्घाटन 28 नवंबर को हुआ था और पाक पीएम इमरान खान ने इसकी आधारशिला रखी थी. यह भी पढ़ें: कैप्टन अमरिंदर सिंह का बड़ा बयान, कहा- करतारपुर कॉरिडोर ISI की साजिश, पाकिस्तान सेना की बड़ी चाल

गौरतलब है कि ये कॉरिडोर पाकिस्तान के करतारपुर और भारत के गुरदासपुर के मान गांव को जोड़ेगा. करतारपुर सिखों के पहले गुरु गुरुनानक देव की कर्मस्थली रही है और इसी स्थान पर उन्होंने अंतिम सांसें ली थी.