कैप्टन अमरिंदर सिंह का बड़ा बयान, कहा- करतारपुर कॉरिडोर ISI की साजिश, पाकिस्तान सेना की बड़ी चाल
कैप्टन अमरिंदर सिंह ( फोटो क्रेडिट: PTI )

पंजाब(Punjab) के सीएम कैप्टन अमरिंदर (Captain Amarinder Singh) ने करतारपुर कॉरिडोर (Kartarpur Corridor) को लेकर पाकिस्तान की मंशा पर सवाल उठाया है. सीएम कैप्टन अमरिंदर ने इसे एक बड़ी साजिश करार देते हुए ISI (Inter-Services Intelligence (ISI) का गेम प्लान प्लान कहा है. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि खालिस्तानी लहर और आतंकवाद को खड़ा करने के लिए पाकिस्तानी सेना की एक बड़ी साजिश है. उन्होंने कहा कि कैसे पाक सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा(General Qamar Javed Bajwa) ने सिद्धू के सामने करतारपुर गलियारा खोले जाने की बात कही थी. जबकि पाकिस्तान में इमरान खान पीएम भी नहीं बने थे.

कैप्टन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पाकिस्तान, पंजाब में आतंकवाद को फिर से जीवित करने का प्रयास कर रहा है और सभी को उसके इस हथकंडे से सावधान रहना चाहिए, इससे फर्क नहीं पड़ता कि वे कितने बड़े दिख रहे हैं. अमरिंदर ने कहा कि दोनों दलों का मकसद सीमा राज्य को अस्थिर करने के उद्देश्य के साथ लोगों का ध्यान पंजाब में आतंकी गतिविधियों में पाकिस्तान की निरंतर संलिप्तता के मूल मुद्दे से भटकाना है.

यह भी पढ़ें:- आतंकियों पर कहर बनकर टूटी भारतीय सेना, मारा गया सबसे कम उम्र का आतंकवादी मुदस‍िर

वहीं सिद्धू के उपर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि मैनें पाकिस्तान के ऑफर को ठुकरा दिया था. लेकिन उसके बाद भी सिद्धू पाकिस्तान गए. इसके बावजूद सिद्धू इमरान खान से दोस्ती के कारण वहां गए, जो तर्कसंगत नहीं था. सिद्धू कई बार सोचने से पहले ही बोल जाते हैं. उन्होंने कहा कि सिद्धू ने हमेशा उन्हें (अमरिंदर) पिता की तरह माना है. वहीं सीएम ने कहा, ‘यह नई मांग नहीं है बंटवारे के समय से ही लंबित पड़ी है.

अमरिंदर ने कहा, सिद्धू के मामले को अनावश्यक रूप से इतना बढ़ाया जा रहा है और जो भी इसे बढ़ा रहे हैं, वे आईएसआई की इस साजिश को स्पष्ट रूप से देखने में असफल रहे हैं. मुख्यमंत्री के प्रवक्ता ने अकाली दल के नेताओं पर पंजाब मंत्री को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के चमचे के रूप में संबोधित करने को लेकर भी निशाना साधा था.