इस्लामाबाद: भारत में होली त्योहार को लेकर धूम मची हुई है. वहीं पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan) में रहने वाले हिन्दू भी होली (Holi) त्योहार मनाते हैं. पाकिस्तान में रहने वाले हिन्दू समुदाय के लोगों को पीएम इमरान खान (PM Imran Khan) ने सोमवार होली त्योहार की ट्वीट कर बधाई दी. वहीं बलूचिस्तान की प्रांतीय सरकार ने रविवार को होली के अवसर पर हिंदू समुदाय के लिए दो दिन की छुट्टी का ऐलान किया था. बता दें कि पाकिस्तान में होली त्योहार सोमवार और मंगलवार को मनाया जा रहा है.
पीएम इमरान खान ने पाकिस्तान में रहने वाले हिन्दूओं को होली त्योहार को लेकर ट्वीट कर लिखा "हिन्दू संप्रदाय के लोगों को रंगों के त्यौहार होली की शुभकामनाएं."
इमरान खान ने ट्वीट कर दी होली की शुभकामनाएं:
Wishing all our Hindu community a very happy and peaceful Holi, the festival of colours.
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) March 9, 2020
बता दें कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की आबादी करीब बीस करोड़ है. जिसमें 2 फीसदी आबादी हिंदुओं की है. सबसे ज्यादा हिंदूओं की आबादी कही है तो वह सिंध प्रांत में है. ऐसे में पीएम इमरान खान के साथ ही बलूचिस्तान के सीएम कमाल खान ने भी सिंध प्रांत में रहने वाले हिन्दुओं को होली त्योहार को लेकर शुभकामनाएं भी दीं. उन्होंने अपने शुभकामना में कहा कि होली का पर्व हिंदुओं के लिए विजय का दिन है और रंगों का इस्तेमाल बसंत ऋतु का प्रतीक है.