Pakistan's Polio Vaccination Campaign: दुनिया पहुंची चांद पर मगर पाकिस्तान में अब भी चल रहा है पोलियो खत्म करने का अभियान
polio

पाकिस्तानी स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश के 36 जिलों में पांच साल से कम उम्र के 13.5 मिलियन बच्चों के टीकाकरण के लिए सोमवार से साल का तीसरा पोलियो रोधी टीकाकरण अभियान शुरू किया है. मंत्रालय ने रविवार को एक बयान में कहा, कार्यक्रम के तहत पूर्वी पंजाब प्रांत के नौ जिलों, दक्षिणी सिंध के आठ जिलों और दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत के छह जिलों में टीका लगाया जाएगा. यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में 2 सड़क हादसों में 11 की मौत, कई घायल

शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने बताया, पाकिस्तान में इस साल पोलियो के कुल 20 मामले सामने आए हैं.

रिपोर्ट किए गए सभी मामले खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में थे। हालांकि, देश के अन्य हिस्सों में भी पोलियोवायरस की उपस्थिति का पता चला है.

मंत्रालय के अनुसार लक्षित बच्चों को उनके घर पर टीका लगाने के लिए 100,000 से अधिक प्रशिक्षित और समर्पित स्वास्थ्य कार्यकर्ता टीकाकरण अभियान में शामिल होंगे.