Pakistani PM Imran Khan: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के लिए आज फैसले की घड़ी है. इमरान को आज संसद में बहुमत साबित (Prove Majority) करना है, लेकिन उनके पास पर्याप्त संख्या बल नहीं है. अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले कोई भी अनहोनी न हो इसके लिए इस्लामाबाद में धारा-144 (Section 144 Imposes In Islamabad) लागू कर दी गई है. इस बीच खबर आ रही है कि इमरान खान अपने समर्थकों को उकसा रहे हैं. पीटीआई के समर्थक सड़कों पर उतरकर नारेबाजी कर रहे हैं.
एक वरिष्ठ पाकिस्तानी पत्रकार ने शनिवार को जियो न्यूज कार्यक्रम "नया पाकिस्तान" के दौरान कहा कि सूत्रों ने उन्हें सूचित किया है कि सरकार और पीटीआई नेतृत्व ने विपक्षी सांसदों को संसद के लॉज से बाहर निकलने और निचले सदन में प्रवेश करने से रोकने का फैसला किया है.
Breaking!!
Governor Punjab has been removed from his position by the federal govt.
— Ihtisham Ul Haq (@iihtishamm) April 3, 2022
बताया जा रहा है इमरान सरकार के विपक्षी नेताओं को पीटने की साजिश की जा रही है. जियो टीवी के पत्रकार हामिद मीर ने सूत्रों के हवाले से कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा युवाओं और पीटीआई समर्थकों से दो दिन के लिए "शांतिपूर्वक विरोध" करने का आग्रह किया गया था. " 27 मार्च को पीएम इमरान खान ने इस्लामाबाद में शक्ति प्रदर्शन. कर बड़ी भीड़ के सामने अपना संबोधन दिया था. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर साजिश रचने का आरोप लगाया था. साथ ही उन्होंने विदेशी ताकतों का भी किया जिक्र किया था.
District administration imposes Section 144 and completely bans pillion riding in Islamabad as the National Assembly session will start at 1130 hours: Pakistan's Geo News
PM Imran Khan is set to face the no-confidence vote in the National Assembly today.
— ANI (@ANI) April 3, 2022
अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले इमरान सरकार ने पंजाब प्रांत के राज्यपाल चौधरी मुहम्मद सरवर को उनके पद से हटा दिया है. पंजाब के नए राज्यपाल की घोषणा बाद में की जाएगी. वहां के संविधान के मुताबिक, डिप्टी स्पीकर कार्यवाहक राज्यपाल होगा.
पाकिस्तान की संसद नेशनल असेंबली में 342 सदस्य हैं. सरकार बनाने और गिराने के लिए 172 वोटों की जरूरत है. ऐसे में विपक्ष दावा कर रहा है कि उसके पास कम से कम 175 सांसदों का समर्थन है. इमरान खान की बात करें तो उनकी पार्टी के पास पर्याप्त समर्थन नहीं दिख रहा है.