कश्मीर (Kashmir) से धारा 370 (Article 370) को हटाए जाने के केंद्र सरकार के फैसले से पाकिस्तान (Pakistan) बौखला गया है. भारत के इस ऐतिहासिक फैसले के बाद पाकिस्तान में लगातार बैठकों का दौर जारी है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की अध्यक्षता में कई बैठकें हुई हैं. भारत के इस कदम से बौखलाए पाकिस्तान ने भारत के साथ राजनयिक, कूटनीतिक एवं व्यापारिक रिश्तों में कटौती करने या उन्हें निलंबित करने की दिशा में विचार करते हुए धमकी दे डाली. ऐसे में यह कयास भी लगाए जाने लगे कि अगर भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में दरार आती है तो क्या इसका असर करतारपुर कॉरिडोर (Kartarpur Corridor) पर भी देखने को मिलेगा?
इस तरह के कयासों के बीच गुरुवार को पाकिस्तान की ओर से करतारपुर कॉरिडोर को लेकर एक बड़ा बयान जारी किया गया. पाकिस्तान विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि कश्मीर मुद्दे का करतारपुर कॉरिडोर पर कोई असर नहीं पड़ेगा. पाकिस्तान करतारपुर साहिब कॉरिडोर (Kartarpur Sahib Corridor) के काम को नहीं रोकेगा और इसका निर्माण कार्य जारी रहेगा.
जारी रहेगा करतारपुर कॉरिडोर का काम-
Ministry of Foreign Affairs, Pakistan: Work on Kartarpur Sahib Corridor will be continued by Pakistan. pic.twitter.com/WL1DSoCuKt
— ANI (@ANI) August 8, 2019
दरअसल, पाकिस्तान के रावी नदी के पास स्थित करतारपुर साहिब वह जगह है जहां 1539 में गुरु नानक जी के निधन के बाद पवित्र गुरुद्वारे का निर्माण कराया गया था. यह स्थान पंजाब के गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक से चार किलोमीटर दूर है. भारत-पाकिस्तान के बंटवारे के दौरान यह गुरुद्वारा पाकिस्तान के हिस्से में चला गया था, लेकिन सिख धर्म और इसके ऐतिहासित महत्व को ध्यान में रखते हुए इस गलियारे की मांग लंबे समय से की जा रही थी. यह भी पढ़ें: 370 अनुच्छेद हटने पर तिलमिलाया PAK, व्यापारिक संबंध तोड़ने पर खुद बर्बाद हो जाएगा पाकिस्तान
गौरतलब है कि भारत-पाकिस्तान के बीच करतारपुर कॉरिडोर को लेकर हुए समझौते के मुताबिक, भारत पंजाब के डेरा बाबा नानक से अंतर्राष्ट्रीय सीमा तक 2 किलोमीटर के गलियारे का निर्माण करेगा, जबकि पाकिस्तान को अंतर्राष्ट्रीय सीमा से नारोवल जिले में गुरुद्वारे तक 2 किलोमीटर के गलियारे का निर्माण करना है. कहा जा रहा है कि यह गलियारा कुछ महीनों में बनकर तैयार हो जाएगा और सिख श्रद्धालु इसी साल गुरु नानक जी की 550वीं जयंती पर करतारपुर साहिब गुरुद्वारे में दर्शन कर पाएंगे.