इस्लामाबाद: पाकिस्तान में पंजाब प्रांत के झेलम में ग्रैंड ट्रंक रोड के पास स्थित एक तीन मंजिला इमारत में रविवार को एलपीजी सिलेंडर विस्फोट हो गया. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है और करीब 10 लोग घायल हुए हैं. डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, अतिरिक्त उपायुक्त (राजस्व) हसन तारिक ने कहा कि पांच शव बरामद कर लिए गए हैं.
वहीं घायलों को इलाज के लिए झेलम जिला मुख्यालय (डीएचक्यू) अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तारिक ने कहा कि चार से पांच लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है और उन्हें बचाने के लिए बचाव प्रयास जारी हैं. Miss Netherlands 2023: पहली बार ट्रांसजेंडर महिला बनी मिस नीदरलैंड, रिक्की वैलेरी कोले ने रचा इतिहास
विस्फोट सुबह करीब 9:45 बजे हुआ. विस्फोट की सूचना मिलने पर बचाव दल मौके पर पहुंचा और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.
हसन तारिक ने आगे कहा कि सभी वरिष्ठ डॉक्टर और कर्मचारी डीएचक्यू अस्पताल में मौजूद हैं. जबकि एक गंभीर रूप से घायल मरीज को रावलपिंडी के होली फैमिली अस्पताल में रेफर किया गया है. बाकी अन्य घायलों का डीएचक्यू अस्पताल में इलाज चल रहा है.