इस्लामाबाद/काबुल: पाकिस्तान के अशांत शहरों में हाल में हुए आतंकवादी हमलों के बाद दोनों पड़ोसी देशों में छिड़ी जुबानी जंग के बीच पाकिस्तान ने सोमवार को अफगानिस्तान के अंदरूनी इलाकों में हवाई हमले किए, जिसमें तीन बच्चों सहित आठ आम नागरिकों की मौत हो गई. अफगानिस्तान के तालिबान ने यह जानकारी दी. अफगानिस्तान की अंतरिम सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को हमलों की पुष्टि करते हुए कहा कि पाकिस्तान की सीमा से लगे देश के पक्तिका और खोस्त प्रांतों के इलाकों को निशाना बनाया गया. पाकिस्तान की ओर से फिलहाल इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
‘डॉन’ अखबार ने काबुल से अपनी खबर में बताया कि अफगानिस्तान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने एक बयान में पाकिस्तानी विमानों द्वारा हमले किए जाने का आरोप लगाया. मुजाहिद ने कहा, ‘‘ सुबह तड़के करीब तीन बजे पाकिस्तानी विमानों ने खोस्त और पक्तिका प्रांतों में लोगों के घरों पर बमबारी की.’’ उन्होंने दावा कि इसमें महिलाएं और बच्चे समेत आठ लोगों की मौत हो गई है.
Report:— Pakistan conducts airstrikes in Afghanistan, killing 8 TTP terrorists including senior commanders.
— Afghan Taliban have criticised 🇵🇰 for airstrikes inside Afghanistan and have announced to "retaliate".
— South Asia Index (@SouthAsiaIndex) March 18, 2024
BREAKING:
Clashes between the Pakistani army and Islamic Emirate forces are currently taking place in the Paktika province of Afghanistan.
The conflict started last night following airstrikes conducted by Pakistani planes on civilian residences in Paktika and Khost, Afghanistan,… pic.twitter.com/dn9rewSrau
— Kabul Frontline (@KabulFrontline) March 18, 2024
मुजाहिद ने कहा कि पाकिस्तानी विमानों द्वारा पक्तिका के बरमल जिले के लमान इलाके में हमले किए गए. यह आरोप लगाते हुए कि ‘‘आम लोगों के घरों को निशाना बनाया गया.’’ उन्होंने कहा कि पक्तिका में तीन महिलाओं और तीन बच्चों की मौत हो गई तथा एक घर ढह गया, जबकि खोस्त में एक घर तबाह हो गया और दो महिलाओं की मौत हो गई.
प्रवक्ता ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे अंगभीर कृत्य और अफगान की सीमा का उल्लंघन करार दिया. मुजाहिद ने पाकिस्तान से कहा कि वह अपनी समस्याओं और हिंसक घटनाओं पर काबू पाने में विफलता के लिए अफगानिस्तान को जिम्मेदार ठहराना बंद करे. उन्होंने चेतावनी दी, ‘‘ ऐसे कृत्यों के गंभीर परिणाम होंगे जिसे पाकिस्तान भी संभाल नहीं पाएगा.’’
पाकिस्तान के वजीरिस्तान में सुरक्षा बलों की चौकी पर आतंकवादी हमले में दो अधिकारियों सहित सात सैनिकों की मौत के बाद रविवार को राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने जवाबी कार्रवाई का संकल्प लिया था. इसके एक दिन बाद ही अफगानिस्तान में ये हमले हुए. जरदारी ने रविवार को कहा था कि शहीदों की कुर्बानी व्यर्थ नहीं जाएगी और देश इन मौतों का बदला लेगा. राष्ट्रपति ने कहा कि अगर सीमा पर या उसकी सीमा के अंदर किसी ने हमला किया तो पाकिस्तान जवाबी हमला करने से नहीं हिचकेगा.