Pakistan: पुलिस के गुस्से से बचने के लिए पाकिस्तान में हिंदू व्यक्ति की सेप्टिक टैंक में कूदने से मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर (File Photo)

हैदराबाद (पाकिस्तान), 9 सितम्बर : पाकिस्तान के हैदराबाद के टांडो मोहम्मद खान में पुलिसकर्मी के गुस्से से बचने के लिए कथित तौर पर सेप्टिक कुएं में कूदने से एक हिंदू व्यक्ति की मौत हो गई. दरअसल पुलिसकर्मी हिंदू व्यक्ति को पीटने के लिए उसका पीछा कर रहे थे. पीड़ित परिवार ने दावा किया कि एक पुलिसकर्मी द्वारा हिंसा का शिकार होने के बाद उसने यह कदम उठाया.

टांडो के सूत्रों ने बताया कि मोहम्मद खान ने बताया कि प्रेम कोहली का 35 वर्षीय पुत्र आलम सिविल अस्पताल गया था, जहां वहां ड्यूटी पर तैनात कादिर नाम के पुलिसकर्मी से उसकी तीखी नोकझोंक हुई . आलम के परिवार ने दावा किया कि पुलिसकर्मी ने उसे बेरहमी पीटा था और एक क्लोज-सर्किट टेलीविजन कैमरे ने घटना को रिकॉर्ड कर लिया था. डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, आलम किसी तरह छिपने के लिए अस्पताल से भाग गया और कुएं में कूद गया, जो उसके लिए घातक साबित हुआ. यह भी पढ़ें :चार्ल्स को आज आधिकारिक रूप से ब्रिटेन का सम्राट घोषित किया जाएगा

पीड़िता के परिजनों ने विरोध में हैदराबाद-सुजावल मार्ग जाम कर दिया और संवाददाताओं से कहा कि बुखार के कारण आलम दो दिन से अस्पताल आ रहा था. उन्होंने पुलिसकर्मी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की. आलम पांधी वाह का रहने वाला था.