पाकिस्तान में 25 जुलाई को आम चुनाव होने जा रहे हैं. इन चुनावों से पहले वहां ओपिनियन पोल जारी हुए हैं. ओपिनियन पोल के अनुसार इस बार के चुनाव में पाकिस्तान की अवाम विपक्षी पार्टी तहरीक -ए-इंसाफ के समर्थन में वोट करेगी. तहरीक -ए-इंसाफ पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इमरान खान की पार्टी है और इसकी पाकिस्तान के ग्रामीण इलाकों में अच्छी पकड़ है. पल्स कंसलटेंट द्वारा कराए गए सर्वे के अनुसार इमरान खान की पार्टी को आम चुनावों में 30 प्रतिशत वोट मिल सकते है. वहीं पाकिस्तान की 27 प्रतिशत आबादी नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के पक्ष में वोटिंग कर सकती है.
वहीं, गल्लाप पाकिस्तान द्वारा किए गए सर्वे के अनुसार नवाज़ शरीफ की पार्टी और इमरान खान की पार्टी के बीच कांटे की टक्कर का अनुमान लगाया गया है. नवाज की पार्टी को 26 प्रतिशत तो वहीं तहरीक -ए-इंसाफ पार्टी को 25 प्रतिशत वोट मिलने की संभावना है.
बता दें कि नवाज शरीफ पर भ्रष्टाचार का मामला चल रहा है. शरीफ को पिछले साल पाकिस्तान की सर्वोच्च न्यायालय ने नेशनल असेंबली के सदस्य के रूप में अयोग्य घोषित किया था. इसी के चलते शरीफ और उनकी पार्टी की लोकप्रियता घटी हैं. वही इमरान खान की लोकप्रियता में इजाफा हुआ है.