नई दिल्ली. कश्मीर (Kashmir) को लेकर पाकिस्तान (Pakistan) की पूरी दुनिया के सामने किरकिरी होती रहती है. बावजूद इसके वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आता है. इसी कड़ी में एक बार फिर पाकिस्तान को कश्मीर मसले पर पाकिस्तान की संयुक्त राष्ट्र (UNSC) में किरकिरी झेलनी पड़ी है. बताना चाहते है कि हमेशा से ही पड़ोसी मुल्क का समर्थन करने वाले चीन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में एओबी (एनी अदर बिजनेस) के तहत कश्मीर मुद्दे पर क्लोज डोर मीटिंग का प्रस्ताव रखा. पाकिस्तान की ओर से की गई अपील के बाद चीन (China) ने यह प्रस्ताव रखा था, जिसके लिए 24 दिसंबर, 2019 की तारीख तय की गई थी, लेकिन तब मीटिंग नहीं हो पाई थी.
रिपोर्ट के अनुसार कश्मीर का मसला चीन ने यूएनएससी की मीटिंग के दौरान उठाया। इस दौरान स्थायी सदस्यों फ्रांस, अमेरिका, ब्रिटेन और रूस के साथ 10 सदस्यों ने इसका विरोध करते हुए कहा कि यह मामला यहां उठाने की आवश्यकता नहीं है. यह भी पढ़े-कश्मीर: EU सांसदों का भी पाक को झटका, कहा-370 भारत का आतंरिक मसला, घाटी की अवाम शांति और विकास चाहती हैं
खबरों के अनुसार कश्मीर पर क्लोज डोर मीटिंग अगस्त 2019 के बाद कामयाब नहीं हो सकी है. वही पाकिस्तान को झटका इस बात पर भी लगा है कि सभी ने चीन के प्रस्ताव को मानने से साफ इनकार कर दिया है. रिपोर्ट की मानें तो यूएनएससी के अन्य सभी 14 सदस्यों का मानना है कि यह कोई ऐसा मसला नहीं था, जिसके लिए चर्चा कीआवश्यकता है.