PAK सेना प्रमुख ने भारत को ललकारा, कहा- 'हम सरहद पर बहे लहू का हिसाब लेंगे', कश्मीर को लेकर कही ये बड़ी बात

कहा जा रहा है कि सीमापार आतंकवादियों के खिलाफ भारत की कार्रवाई से पाकिस्तान पूरी तरह बौखला गया है.साथ ही लगातार PAK पर अपने देश की धरती का इस्तेमाल आतंकवादी संगठनों के लिए ना करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है.

पाक सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा (Photo Credit: ANI/File)

नई दिल्‍ली: पड़ोसी मुल्क पाकिस्‍तान (Pakistan) में इमरान खान के नेतृत्‍व की नई सरकार आने के बाद से भारत-पाकिस्‍तान के बीच बेहतर संबंधों के होने की उम्‍मीदों पर पाक सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा ने एक बयान देकर पानी फेर दिया है. बाजवा ने दोबारा कश्‍मीर राग अलापा है. उन्‍होंने कहा कि 'आजादी की लड़ाई में हम कश्‍मीर के साथ हैं. कश्‍मीर के भाईयों-बहनों की कुर्बानी को हम सलाम करते हैं. हम सरहद पर बहे लहू का हिसाब लेंगे'.

वही कहा जा रहा है कि सीमापार आतंकवादियों के खिलाफ भारत की कार्रवाई से पाकिस्तान पूरी तरह बौखला गया है. साथ ही लगातार PAK पर अपने देश की धरती का इस्तेमाल आतंकवादी संगठनों के लिए ना करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है. यह भी पढ़े-आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत बोले- नहीं मिलेगी आजादी, सेना से मत उलझो

ज्ञात हो कि भारत के साथ 1965 के युद्ध की 53वीं वर्षगांठ के मौके पर पाकिस्तान में आयोजित रक्षा दिवस कार्यक्रम में पाक आर्मी चीफ ने ये कड़वे बोल बोले है.

उन्‍होंने आगे कहा कि पिछले दो दशक से युद्ध के तरीके बदल गए हैं. पाकिस्तान (PAK) को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की रक्षा में मुल्‍क ने अब तक 76,000 सैनिक खोए हैं. इनकी कुर्बानी बेकार नहीं जाएगी. यह भी पढ़े-भारत के पूर्व खिलाड़ी सहवाग ने सिद्धू को सुनाई खरी-खोटी, कहा-उनके ऐसा करने से देश..

बता दें कि राजधानी इस्लामाबाद में आयोजित इस कार्यक्रम में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान, राष्ट्रपति ममनून हुसैन भी मौजूद थे. यह भी पढ़े-इमरान खान ने भारत का तोहफा स्वीकारा.. लेकिन कश्मीर पर बोल दी ये बात

दूसरी तरफ पीएम इमरान खान ने कहा, पाक शांतिपूर्वक सह-अस्तित्व में विश्वास करता है और अपने पड़ोसियों और पूरी दुनिया के साथ समानता के आधार पर पारस्परिक सहयोग को बढ़ावा देना चाहता है.

कश्मीर मसले पर प्रधानमंत्री खान ने कहा कि क्षेत्र में शांति के लिए संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों के तहत कश्मीर मुद्दे का समाधान निकालना बेहद जरूरी है.

Share Now

\