भारत के पूर्व खिलाड़ी सहवाग ने सिद्धू को सुनाई खरी-खोटी, कहा-उनके ऐसा करने से देश..
सिद्धू और वीरेंद्र सहवाग (Photo Credit-Wikimedia Commons / Getty)

नई दिल्ली: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में गए पूर्व भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू इनदिनों चौतरफा आलोचना का सामना कर रहे हैं. लगातार सिद्धू पर जवाबी हमलें हो रहे है.इसी कड़ी में भारत के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. भारत के पूर्व बल्लेबाज सहवाग ने एक टीवी शो में कहा कि अगर दोस्ती के लिए सिद्धू वहां गए भी थे तो उनको वहां आर्मी चीफ के गले नहीं लगना चाहिए था. उन्होंने कहा ठीक है अगर आप वहां इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने गए भी हो तो कुछ लोगों से दूरी बना कर रखी जा सकती थी.

सहवाग ने आगे कहा कि उनके ऐसा करने से देश के हर नागरिक को दुख होगा, सहवाग ने कहा कि रोजाना हम खबरे पढ़ते है कि बॉर्डर पर पाकिस्तान की सेना की तरफ से नापाक हरकत हो रही है और आप उसी सेना के चीफ के जाकर गले लगा रहे हैं तो जाहिर सी बात है आप की देश के लोग आलोचना तो करेंगे ही. यह भी पढ़े- इमरान खान के शपथ ग्रहण में जाकर बुरे फंसे नवजोत सिंह सिद्धू

सहवाग ने कहा कि 2004 में पाकिस्तान दौरे के वाकये को याद करते हुए कहा, 'हम जब पाक दौरे पर गए थे तो इस बात का खास ध्यान रखते थे कि हम ऐसे किसी इंसान से न मिलें जिनसे मिलने के बाद देश में माहौल खराब हो जाए. उन्होंने कहा कि 2004 के दौरे पर टीम राष्ट्रपति जनरल मुशर्रफ से मिलने गई थी लेकिन सबने सिर्फ हाथ मिलाया था गले नहीं मिले थे. यह भी पढ़े- नवजोत सिंह सिद्धू ने विरोधियों को दिया बड़ा झटका, इमरान खान के शपथ ग्रहण में...

वही दूसरी तरफ सिद्धू के खिलाफ बिहार की एक अदालत में मुकदमा दर्ज हुआ है. सिद्धू पर ये मुकदमा मुजफ्फरपुर में हुआ है और उन पर देशद्रोह का मामला दर्ज कराया गया है. यह भी पढ़े-अटल बिहारी वाजपेयी के निधन से पाकिस्तान में भी शोक की लहर.. इमरान खान ने कहा-हम...

सीजेएम की अदालत में मुकदमा दर्ज कराते हुए याचिकाकर्ता अधिवक्‍ता सुधीर ओझा ने आरोप लगाया कि सिद्धू ने पाकिस्‍तान सेना प्रमुख से गले मिलकर भारतीय सेना का अपमान किया है.

गौरतलब है कि इमरान खान ने अपने प्रधानमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह में भारत के तीन बड़े क्रिकेटर सुनील गावस्कर, कपिल देव और नवजोत सिंह सिद्धू को आमंत्रण दिया था लेकिन सिर्फ सिद्धू इस समारोह में शामिल हुए थे.