नई दिल्ली: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनने जा रहे इमरान खान के शपथ समारोह में शिरकत के लिए पूर्व भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू को पाकिस्तानी वीजा जारी कर दिया गया. नवजोत सिंह सिद्धू आज पाकिस्तान रवाना हो गए हैं. वह वाघा बार्डर के रास्ते दोपहर बाद लाहौर के लिए रवाना हुए. वहां से सिद्धू इस्लामाबाद फ्लाइट से जाएंगे. वह इमरान को तोहफे के रूप में पश्मीने का शॉल भेंट करेंगे. सिद्धू के पास 15 दिनों का वीजा है. गौरतलब है कि इमरान खान ने सिद्धू को फोन करके उन्हें 18 अगस्त को इस्लामाबाद में आयोजित होने वाले अपने शपथग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया है.
बता दें कि नवजोत सिद्धू के साथ-साथ कपिल देव और सुनील गावस्कर को भी शपथ ग्रहण में आने का न्योता मिला है. हालांकि कपिल देव ने शपथ ग्रहण में न जाने के पीछे अपने निजी कारणों का हवाला दिया है. यह भी पढ़े-इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगे कपिल देव, यह है वजह
कपिल देव ने कहा कि शपथ ग्रहण में न जाने का फैसला उनका निजी है. उन पर किसी राजनीतिक पार्टी का कोई दबाव नहीं। हालांकि गावस्कर ने अभी साफ नहीं किया है कि वे पाकिस्तान जाएंगे या नहीं.
गौर हो कि इमरान खान ने अपने पुराने दोस्त सुनील गावस्कर, कपिलदेव व नवजोत सिंह सिद्धू को शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने का न्योता दिया था. गावस्कर व कपिलदेव ने पाकिस्तान जाने से मना कर दिया था, जबकि सिद्धू ने इसके लिए वीजा प्रक्रिया शुरू कर दी थी. सिद्धू पहले दिन से ही कह रहे थे कि वह पाकिस्तान जाएंगे.