लखनऊ. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के रूप में इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में पड़ोसी देश के सैन्य प्रमुख कमर बजावा के गले लगना नवजोत सिंह सिद्धू के गले की फांस बनती जा रही है. जहां एक तरफ बीजेपी समेत अन्य पार्टियां उनका विरोध कर रही है तो वहीं अब सिद्धू पर देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग उठने लगा है. उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के सिख सदस्य सरदार परविंदर सिंह ने मांग की है.
बता दें कि अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य परमिंदर सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू पर FIR करने के लिए केंद्र सरकार को पत्र भी लिखा है. इसके अलावा सरदारों की संस्था से सिद्धू का बहिष्कार करने की मांग की है. गौरतलब हो कि इमरान के शपथ ग्रहण समारोह में पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू भी पहुंचे थे. इस दौरान उनकी पाकिस्तान के सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा से मुलाकात भी हुई. इस मुलाकात के दौरान उन्होंने पाक सेना प्रमुख को गले लगाया. सिद्धू के ऐसा करने से नया विवाद खड़ा हो गया है.
बीजेपी कर रही है विरोध
भारतीय जनता पार्टी ने पंजाब के मंत्री और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू पर उनके द्वारा पाकिस्तान के सेना प्रमुख से गले मिलने को लेकर हमला बोला. पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथ-ग्रहण समारोह में शामिल हुए नवजोत सिद्धू सेना प्रमुख से गले मिलने के साथ-साथ समारोह में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) के राष्ट्रपति के बगल में बैठे थे, जिसपर भाजपा ने एतराज जताते हुए सिद्धू को कांग्रसे पार्टी से तत्काल निष्कासित करने की मांग की है.
अमरिंदर सिंह हैं नाखुश
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा कि उनके कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू का पाकिस्तान के सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा से इस्लामबाद में गले मिलना 'अच्छा भाव-प्रदर्शन नहीं था और इससे पूरी तरह से बचा जा सकता था. मुख्यमंत्री ने बातचीत में यहां कहा कि जब रोज सीमा भारतीय सैनिक मारे जा रहे हैं, तो ऐसे में सिद्धू को इस भाव प्रदर्शन से बचना चाहिए था.