आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत बोले- नहीं मिलेगी आजादी, सेना से मत उलझो
आर्मी चीफ बिपिन रावत ने आजादी के नारे लगानेवाले कश्मीरी युवाओं को कड़ी चेतावनी दी

नई दिल्ली. आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने कश्‍मीर में पिछले दिनों आतंकियों के एनकाउंटर के बाद भड़की हिंसा में पत्‍थरबाजों के हमले में एक पर्यटक की मौत के बाद कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि आजादी कभी नहीं मिलेगी. उन्होंने कहा कि जो हमसे लड़ेगा उससे हम भी लड़ेंगे. सेना प्रमुख ने एक अंग्रेजी अखबार से बातचीत करते हुए कहा. बिपिन रावत ने कश्मीरी युवाओं द्वारा बंदूक उठाने को लेकर अपनी चिंता जाहिर करते हुए कहा कि जिन लोगों ने उनसे कहा है कि इस तरीके से उन्हें आजादी नहीं मिल सकती है वह उन्हें केवल गुमराह कर रहे हैं.

सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा कि कश्‍मीरी युवा जिस आजादी के लिए लड़ रहे हैं वह संभव नहीं है. ऐसा कभी नहीं होगा.उन्होंने कहा कि उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि वे बंदूक क्‍यों उठा रहे हैं . आजादी जैसा कुछ कभी भी होने वाला नहीं है. दूसरों के भड़काने पर गलत रास्ते पर नहीं चलें. वहीं कश्मीर में मारे गये आतंकियों के सवाल पर बिपिन रावत ने कहा कि वह इन आंकड़ों पर ध्यान नहीं देते हैं. उन्होंने कहा कि सेना देश के दुश्मनों को लगातार कमजोर कर रही है.

सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा कि कश्मीर में होने वाले मुठभेड़ और मौत पर वे भी खुश नहीं होते हैं, उन्हें किसी को मारकर खुशी कतई नहीं मिलती है. लेकिन अगर लोग सेना के साथ संघर्ष करेंगे तो ऐसे में सुरक्षा बल भी बदले में मजबूरन हमला करेंगे. सुरक्षा बल बंदूक उठानेवाले लड़ाकों की तरह क्रूर नहीं हैं. उन्होंने कहा कि आप सीरिया और पाकिस्तान के हालात पर नजर डाल लीजिए. उन्होंने कहा कि वे जानते हैं कि युवाओं में गुस्सा है लेकिन सेना पर पत्थर फेंकना कोई रास्ता नहीं है.