स्टॉकहोम: हर साल दिया जानेवाला साहित्य में नोबेल इस साल पुरस्कार नहीं दिया जाएगा. क्योंकि साहित्य के लिए नोबेल पुरस्कार देने वाली संस्था सेक्स स्कैंडल में फंस गयी है. जिसके बाद 2018 में साहित्य का नोबेल प्रदान करने का निर्णय टाल दिया गया है.
गौरतलब है कि पिछले साल नवंबर में 18 महिलाओं ने 'मी टू' आंदोलन के माध्यम से अरनॉल्ट पर यौन हमला व उत्पीड़न के आरोप लगाए थे.
फ्रेंच फोटोग्राफर जीन क्लाउड अरनॉल्ट के कथित यौन दुराचार को लेकर स्वीडिश एकेडमी आलोचनाओं के घेरे में है. बता दें कि अरनॉल्ट की शादी सदियों पुरानी एकेडमी के एक पूर्व सदस्य के साथ हुई है.
बता दें कि सेक्स स्कैंडल में फंसी साहित्य के लिए नोबेल पुरस्कार देने वाली स्वीडिश एकेडमी की अध्यक्ष सारा डेनियस समेत छह सदस्यों ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद शुक्रवार को एक मीटिंग में अवॉर्ड स्थगित का फैसला लिया गया. यह 75 सालों में ऐसा पहली बार हुआ है, जब नोबेल पुरस्कार को स्थगित करना पड़ा.
इससे पहले दूसरा विश्व युद्ध जब अपने चरम पर था, तब नोबेल साहित्य पुरस्कारों को स्थगित कर दिया गया था.