नई दिल्ली: द रॉयल स्वीडिश विज्ञान अकादमी (The Royal Swedish Academy of Sciences) की तरफ से अर्थशास्त्र (Economics) के लिए नोबेल पुरस्कार की घोषणा कर दी गई है. अकादमी की तरफ से पॉल आर मिलग्रोम (Paul R Milgrom) और रॉबर्ट बी विल्सन (Robert B Wilson) को अर्थशास्त्र (Economic) के क्षेत्र में उम्दा प्रदर्शन के लिए नोबेल पुरस्कार दिया. इन दोनों हस्तियों को ऑक्शन थियरी में सुधार और ऑक्शन करने के नए आविष्कार के लिए नोबेल प्राइज दिया गया. इस पुरस्कार के लिए उन्हें ईनाम के रूप में दस मिलीयन अमेरिकन डॉलर दिए जाएंगे.
वहीं इसके पहले बुधवार 7 अक्टूबर को अमेरिका की जेनिफर ए डौडना और फ्रांस की एमेन्युएल कारपेंटियर को जीनोम एडिटिंग मेथड के विकास के लिए इस साल के केमिस्ट्री क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार दिया गया तो वहीं 8 अक्टूबर को साहित्य के क्षेत्र में उम्दा प्रदर्शन के लिए अमेरिका की लूईस ग्लूक को साहित्य का नोबेल पुरस्कार दिया गया. यह भी पढ़े: Nobel Prize in Physics 2020 Winners: Roger Penrose, Reinhard Genzel और Andrea Ghez को ब्लैक होल पर खोज के लिए मिला फिजिक्स में नोबल प्राइज
BREAKING NEWS:
The 2020 Sveriges Riksbank Prize in Economic Sciences in Memory of Alfred Nobel has been awarded to Paul R. Milgrom and Robert B. Wilson “for improvements to auction theory and inventions of new auction formats.”#NobelPrize pic.twitter.com/tBAblj1xf8
— The Nobel Prize (@NobelPrize) October 12, 2020
इन प्रमुख हस्थियों से अमेरिका के हार्वे जे ऑल्टर और चार्ल्स एम.राइस (Charles M Rice)और ब्रिटिश वैज्ञानिक माइकल ह्यूटनको संयुक्त रूप से हेपेटाइटिस-सी वायरस की खोज के लिए दिया गया. वहीं 6 अक्टूबर को अमेरीका के रोजर पेनरोज को जनरल रिलेटिवीटी थ्योरी में ब्लैक होल फॉर्मेशन में खोज के लिए, तो वहीं अमेरीका के रीनहार्ड गेंजेल और एंड्रीय घेज को गैलेक्सी के सेन्टर में सुपरमेसीव कम्पाउंड की खोज के लिए संयुक्त रूप से फिजिक्स का नोबेल प्राइज दिया गया.