पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मंच पर बेइज्जत हुए हैं. उनकी इस बेइज्जती की तस्वीरें सामने आई हैं. दरअसल, इमरान खान तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर अमेरिका पहुंचे हैं. लेकिन, एयरपोर्ट पर उनकी अगवानी के लिए अमेरिकी प्रशासन का कोई अधिकारी नहीं पहुंचा. पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी और पीएम इमरान खान को मेट्रो में बैठकर होटल जाना पड़ा.
लगभग चार सालों के बाद पाकिस्तान से कोई नेता अमेरिका दौरे के लिए पहुंचा है लेकिन इसके बाद भी अमेरिका और पाकिस्तान के बीच रिश्तों में ऐसी खटास दिखाई दी है कि जब इमरान खान अमेरिकी एयरपोर्ट पर पहुंचे तो ट्रंप सरकार की तरफ से स्वागत के लिए कोई मौजूद नहीं था.
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान में पैसे के बाद अब खत्म हो रहा गेहूं और आटा, पड़ सकते हैं रोटी के भी लाले
No US official were present to receive PM @ImranKhanPTI at IAD airport. Neither IK recieved any state protocol. pic.twitter.com/WP1rV8XfjG
— Fawad Rehman (@fawadrehman) July 20, 2019
फवाद रहमान नामक ब्लॉगर ने वीडियो के साथ ट्विट किया है कि अमेरिका में इमरान खान को रिसीव करने कोई अमेरिकी अधिकारी मौजूद नहीं था. इमरान खान किसी चार्टर्ड विमान से न जाकर कतर एयरवेज की फ्लाइट से अमेरिका पहुंचे. जिसका प्रमुख कारण पाक का आर्थिक संकट बताया जा रहा है.
बता दें कि सोमवार को व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति ट्रंप से इमरान खान की मुलाकात होगी. इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा इमरान खान पर आतंकवाद को लेकर कड़ी कार्रवाई करने का दबाव डाला जा सकता है.