Nepal Bus Accident: नेपाल में बड़ा हादसा, लैंडस्लाइड के चलते त्रिशूली नदी में बह गईं दो बसें, करीब 63 यात्री थे सवार, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Nepal Bus Accident:  नेपाल में  सुबह-सुबह बड़ा हादसा हुआ है. मदन-आश्रित राजमार्ग पर भूस्खलन के कारण यात्रियों को लेकर जा रही दो बसें लैंडस्लाइड के चलते फिसलकर त्रिशूली नदी में  बह गईं. बस में करीब 63 लोग सवार थे. हादसे के बाद से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. मौके पर मौजूद  पुलिस अधीक्षक भावेश रिमल ने बताया कि नेपाल पुलिस और सशस्त्र पुलिस बल के जवान बचाव अभियान में जुटे हुए हैं. फिलहाल बारिश के चलते बचाव अभियान में दिक्कत आ रही है.

हादसे पर नेपाल के पीएम  प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने दुख जताया है. दहल ने एक्स पर लिखा,   नारायणगढ़-मुग्लिन सड़क खंड पर भूस्खलन के कारण बस के बह जाने से लगभग पांच दर्जन यात्रियों के लापता होने और बाढ़-भूस्खलन के कारण संपत्तियों के नुकसान की खबरों से मुझे गहरा दुख हुआ है. देश के विभिन्न हिस्सों में मैं गृह प्रशासन समेत सरकार की सभी एजेंसियों को यात्रियों की खोज करने और उन्हें प्रभावी ढंग से बचाने का निर्देश दिया. यह भी पढ़े: Unnao Bus Accident: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बस और टैंकर की टक्कर में 18 लोगों की मौत

 नेपाल में बस हादसा:

हादसे पर पीएम दहल ने जताया दुख:

देखें वीडियो:

पुलिस के अनुसार राजधानी काठमांडू जा रही एंजेल बस और गणपति डीलक्स दो बसे थीं. बारिश के चलते लैंडस्लाइड  हो गया. जिससे दोनों बसें नदी में फिसलकर गिने से बह गई. हालांकि खबर है कि हादसे के बाद कुछ यात्री बाहर निकलने में कामयाब रहे. उन्होंने ही इसकी जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस राहत बचाव टीम के साथ मौके पर पहुंची.