काठमांडू: नेपाल ( Nepal) में शुक्रवार दोपहर आए भूकंप (Earthquake ) के झटकों से लोगों हड़कंप मच गया. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.7 मापी गई. भूकंप के झटको महसूस करने के बाद कई लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. भूकंप काठमांडू से 66 किलोमीटर महसूस किया गया. वहीं फिलहाल संपत्ति को नुकसान या किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है.
बता दें कि इससे पहले नेपाल के पश्चिमी हिस्से में 12 मई को देर रात 5.1 तीव्रता का भूकंप आया था. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक शनिवार देर रात 12 बजकर 36 मिनट पर आया था. भूकंप का केंद्र काठमांडू के पश्चिम में 600 किलोमीटर दाइलेख जिले में था. वहीं काठमांडू में भी भूकंप का झटका महसूस किया गया था.
Nepal: An earthquake of magnitude 4.7 on the Richter scale strikes 66km west of Kathmandu
— ANI (@ANI) May 17, 2019
गौरतलब हो कि नेपाल में 25 अप्रैल, 2015 को आए भयानक भूकंप में करीब 9,000 लोगों की मौत हो गई थी. इस भूंकप के कारण यूनेस्को विश्व विरासत स्थल तथा राजधानी में सदियों पुरानी धरहरा मीनार सहित कई प्रमुख इमारतें क्षतिग्रस्त हो गयीं. यह बीते 80 वर्षों का सबसे भयावह भूकंप था. वहीं सरकार के नए आंकड़ों के मुताबिक नेपाल में करीब 18 हजार घरों का नामोनिशान मिट गए थे.