जापानी क्रिप्टो एक्सचेंज को हैकर्स ने बनाया निशाना, लगभग 100 मिलियन डॉलर Cryptocurrency हुई चोरी
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: Pixabay)

जापानी क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) एक्सचेंज लिक्विड ( Exchange Liquid) को साइबर क्रिमिनल ने एक बार फिर निशाना बनाया और इसे हैक कर लिया. हैकर्स ने Exchange Liquid को करीब 100 मिलियन डॉलर का चूना लगाया है. लगभग 100 मिलियन डॉलर चोरी होने का अनुमान है. कंपनी की तरफ से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई है. इस ट्वीट में कहा गया कि लिक्विड ग्लोबल के वॉलेट को हैकर्स ने निशाना बनाया है. फिलहाल इस असेट को क्लाउड में ट्रांसफर किया जा रहा है. इस पूरे मामले की जांच की जा रही है. Tips For Strong Password: इन 8 तरीकों से बनाएं मजबूत पासवर्ड, जिसे तोड़ना होगा असंभव, छूट जाएंगे साइबर अपराधियों के पसीनें.

ट्वीट में कंपनी ने आगे कहा जैसे-जैसे अपडेट्स आएंगे, जानकारी शेयर की जाएगी. जब तक यह जांच जारी रहेगी, तब तक इन्वेस्टर्स ना तो वॉलेट में जमा कर सकते हैं और ना ही इसे निकाल सकते हैं.

लिक्विड ग्लोबल का ट्वीट 

ब्लॉकचैन एनालिटिक्स फर्म Elliptic ने कहा कि उसके विश्लेषण से पता चलता है कि क्रिप्टोकरेंसी में लगभग 97 मिलियन डॉलर चोरी हुए, जिसमें बिटकॉइन और एथेरियम टोकन शामिल थे.

एक्सचेंज लिक्विड यह जांच कर रहा है कि डिजिटल असेट का किस तरह मूवमेंट हो रहा है. कंपनी संपत्ति को फ्रीज और रिकवर करने के लिए अन्य एक्सचेंजों के साथ काम कर रही है. कंपनी की कोशिश हैक किए गए डिजिटल असेट को रिकवर करने की है.

हाल के दिनों में क्रिप्टोकरेंसी की यह दूसरी बड़ी चोरी है. इससे पहले पिछले हफ्ते क्रिप्टो प्लैटफॉर्म Poly Network को हैकर्स ने निशाना बनाया था और 600 मिलियन डॉलर की चोरी की थी.