Melania Reacts to Trump Shooting: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए जानलेवा हमले को लेकर उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप ने बयान जारी किया है. उन्होंने सोशल साइट एक्स पर दो पन्नों का एक लेटर शेयर करते हुए लिखा कि जब मैंने अपने पति डोनाल्ड को गोली से घायल होते देखा, तो मुझे एहसास हुआ कि मेरा और मेरे बेटे बैरन का जीवन विनाशकारी परिवर्तन के कगार पर है. मैं उन बहादुर गुप्त सेवा एजेंटों और कानून प्रवर्तन अधिकारियों की आभारी हूं, जिन्होंने मेरे पति की रक्षा के लिए अपनी जान जोखिम में डाली. इस जघन्य कृत्य से पीड़ित निर्दोष पीड़ितों के परिवारों के प्रति मैं विनम्रतापूर्वक अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करती हूं.
''ऐसे भयानक कारण के लिए अपनी आंतरिक शक्ति को जगाने की आपकी आवश्यकता मुझे दुखी करती है. मैं आप में से उन लोगों की सराहना करती हूं, जो राजनीतिक विभाजन से परे पहुंच गए हैं.''
डोनाल्ड ट्रम्प पर गोलीबारी को लेकर मेलानिया ने दी प्रतिक्रिया
— MELANIA TRUMP (@MELANIATRUMP) July 14, 2024
मेलानिया ने आगे कहा कि डोनाल्ड, एक उदार और देखभाल करने वाला व्यक्ति हैं, जिनके साथ मैं सबसे अच्छे और सबसे बुरे समय में रही हूं. हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि हर एक राजनेता एक पुरुष या महिला है, जिसका एक प्यारा परिवार होता है. हमारी व्यक्तिगत, संरचनात्मक और जीवन प्रतिबद्धता गंभीर जोखिम में है. एक राक्षस जिसने मेरे पति को एक अमानवीय राजनीतिक मशीन के रूप में पहचाना. उसने डोनाल्ड के जुनून, उनकी हंसी, सरलता, संगीत के प्रति प्रेम और प्रेरणा को खत्म करने की कोशिश की.
गौरतलब है कि रविवार को पेंसिल्वेनिया के बटलर में एक चुनावी रैली के दौरान ट्रंप पर जानलेवा हमला हुआ था. इसके बाद ट्रंप नीचे की तरफ बैठ जाते हैं और सुरक्षा एजेंट उन्हें चारों तरफ से घेर लेते हैं. हमले में ट्रंप के दाहिने कान के ऊपरी हिस्से में गोली लगी. इससे उनका चेहरा खून से लथपथ दिखाई देता है. हालांकि, वह अपनी मुट्ठी हवा में उठाकर इस बात का संकेत देते हैं कि वह सुरक्षित हैं.