स्वतंत्रता दिवस पर दहला अफगानिस्तान का जलालाबाद, 66 लोग घायल
अफगानिस्तान में बम धमाका (Photo Credits-ANI Twitter)

काबुल. अफगानिस्तान (Afghanistan) में आतंकी हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. शनिवार को हुए आत्मघाती विस्फोट के बाद अफगानिस्तान (Afghanistan) के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सोमवार को भी धमाके हुए हैं. हालांकि, अभी तक किसी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.स्‍थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इन सिलसिलेवार बम धमाकों में 66 लोग घायल हुए हैं. इससे पहले रविवार को अफगानिस्तान (Afghanistan) की राजधानी काबुल (Kabul) के एक निकाहगाह पर बम धमाका हुआ था.

इससे पहले अफगानिस्तान (Afghanistan) की सरकार ने देश के 100वें स्वतंत्रता दिवस समारोह को शनिवार को हुए धमाकों के बाद ही स्थगित कर दिया था. यह भी पढ़े-अफगानिस्तान: काबुल में शादी समारोह के दौरान हुआ बड़ा धमाका, हादसे में 63 लोगों की मौत, 183 से ज्यादा जख्मी

बता दें कि शनिवार को हुए धमाकों में 63 लोगों की मौत हो गई थी वहीं 180 लोग घायल हो गए थे. साथ ही इस हमले की आईएस (IS) ने जिम्मेदारी ली थी. इससे पहले तालिबान (Taliban) ने एक बयान में हमले में अपना हाथ होने से इनकार किया और कहा कि वे इस घटना की निंदा करते हैं जिसमें महिलाओं और बच्चों को निशाना बनाया गया.

खामा प्रेस के मुताबिक, राष्ट्रपति के प्रवक्ता सेदिक सेदिक्की ने कहा कि सचिवालय ने राष्ट्रपति मोहम्मद अशरफ गनी के निर्देश पर अफगानिस्तान (Afghanistan) के 100वें स्वतंत्रता समारोह के आयोजन को टाल दिया.