Monkeypox : अफगानिस्तान को डब्लूएचओ से मिलेगी मंकीपॉक्स टेस्ट कीट
मंकीपॉक्स (Photo: Twitter)

काबुल, 7 जून : विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) युद्धग्रस्त राष्ट्र अफगानिस्तान को मंकीपॉक्स परीक्षण किट प्रदान करेगा. दुनियाभर के लगभग 27 देशों में 800 मामलो की पुष्टि हुई है. इस बात की घोषणा अफगानिस्तान में तालिबान के नेतृत्व वाली सरकार ने की है. सार्वजनिक स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार, अफगान स्वास्थ्य क्षेत्र में वर्तमान में मंकीपॉक्स के परीक्षण के लिए किट की कमी है, इस बात की जानकारी तोलो न्यूज रिपोर्ट से सामने आई है.

मंत्रालय के प्रवक्ता जाविद हाजीर ने कहा, अफगानिस्तान में कोविड -19 के प्रकोप के दौरान पीसीआर मशीनों को सार्वजनिक स्वास्थ्य मंत्रालय को सौंप दिया गया था. इन मशीनों का उपयोग मंकीपॉक्स के परीक्षण के लिए नहीं किया जा सकता है." अभी तक अफगानिस्तान में मंकीपॉक्स का कोई मामला सामने नहीं आया है. यह भी पढ़ें : वॉल्वो कार स्थानीय स्तर पर इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट एसयूवी एक्ससी40 रिचार्ज को तैयार करेगी

हालांकि, वर्तमान मंकीपॉक्स के प्रकोप से कोई मौत नहीं हुई है. मंकीपॉक्स एक सिल्वेटिक जूनोसिस है जो मनुष्यों में संक्रमण का कारण बन सकता है और यह रोग आमतौर पर मध्य और पश्चिम अफ्रीका के जंगलों में होता है. यह मंकीपॉक्स वायरस के कारण होता है जो डब्ल्यूएचओ के अनुसार ऑर्थोपॉक्सवायरस परिवार से संबंधित है.