VIDEO: न्यूयॉर्क में मैक्सिकन नौसेना के जहाज की ब्रुकलिन ब्रिज से टक्कर, दो नाविकों की मौत 19 घायल; हादसे का खौफनाक वीडियो आया सामने
Photo- @journorai/X

Mexican Navy Ship Crash Brooklyn Bridge: अमेरिका के न्यूयॉर्क में एक बड़ा हादसा हुआ है, जहां मैक्सिकन नौसेना का एक ट्रेनिंग शिप कॉटेमोक (Cuauhtemoc) ब्रुकलिन ब्रिज से टकरा गया. इस भीषण टक्कर में जहाज की तीनों मस्त टूट गईं और दो नाविकों की जान चली गई. हादसा इस दौरान हुआ जब जहाज तेजी से रिवर्स में चल रहा था. हादसे के वक्त जहाज पर 277 लोग सवार थे, जिनमें से कुल 22 लोग घायल हुए हैं. शुरुआती जानकारी के अनुसार, जहाज के पायलट को किसी मैकेनिकल समस्या के कारण पावर लॉस हुआ, जिससे वह दिशा नियंत्रण खो बैठा और ब्रिज से जा टकराया.

जहाज पर एक बड़ी मैक्सिकन झंडा लहरा रहा था. टक्कर के बाद वह पूर्वी नदी के किनारे बने एक पियर से जा टकराया. कई लोग जहाज की टूटी मस्त पर फंसे हुए थे और 15 मिनट तक हवा में झूलते रहे, जिन्हें बाद में रेस्क्यू किया गया.

ये भी पढें: यूक्रेन पर रूस का सैकड़ों ड्रोनों से हमला, ज्यादातर विफल

ब्रुकलिन ब्रिज क्षतिग्रस्त होने से बचा

हादसे के वक्त ब्रुकलिन ब्रिज पर काफी ट्रैफिक था, लेकिन ब्रिज को कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ. हालांकि, कुछ देर के लिए ट्रैफिक रोका गया, लेकिन जांच के बाद फिर से खोल दिया गया. हादसे के चश्मदीदों ने बताया कि जहाज से तेज "टहनी टूटने" जैसी आवाजें आईं और उसके बाद लोग इधर-उधर भागने लगे. कुछ लोगों को मस्त पर लटकता देख लोगों को यकीन ही नहीं हुआ कि ये सच्चाई है या कोई फिल्म की शूटिंग.

कॉटेमोक (Cuauhtemoc) एक ट्रेनिंग शिप है, जो मैक्सिकन नौसेना के छात्रों के प्रशिक्षण के लिए हर साल समुद्री दौरे पर निकलता है. इस बार यह 6 अप्रैल को मैक्सिको के अकापुल्को पोर्ट से रवाना हुआ था और 13 मई को न्यूयॉर्क पहुंचा था. इसे 254 दिनों में 15 देशों के 22 पोर्ट पर जाना था.

राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबॉम ने जताया दुख

मैक्सिकन राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबॉम ने दो नाविकों की मौत पर गहरा दुख जताया और उनके परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की. फिलहाल जहाज़ को टगबोट्स की मदद से ईस्ट रिवर के किनारे सुरक्षित डॉकेज तक पहुंचाया गया है.

इस दुर्घटना ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि इतने बड़े ट्रेनिंग शिप को न्यूयॉर्क जैसे व्यस्त क्षेत्र में बिना पुख़्ता निगरानी के क्यों चलाया गया. घटना की पूरी जांच की जा रही है.