सीफूड जैसे बाजारों में बहुत अधिक है वायरस संक्रमण फैलने का खतरा: संयुक्त राष्ट्र
सीफ़ूड प्रतिकत्मिक तस्वीर (Photo Credits: IANS)

संयुक्त राष्ट्र: चीन के कोरोना वायरस (Covid-19) प्रभावित वुहान (Wuhan) शहर में हुआनान सीफूड बाजार समेत ऐसे बाजारों से संक्रमण फैलने का बड़ा जोखिम है. यह बात संयुक्त राष्ट्र की जैव विविधता प्रमुख ने कही और उन्होंने दुनियाभर में वन्य जीवों की बिक्री तथा उनके उपभोग पर सख्त नियंत्रण की बात कही. हुआनान सीफूड बाजार में बिकने वाले वन्यजीवों को कोरोना वायरस महामारी का स्रोत माना जाता है. इस संक्रमण के कारण दुनियाभर में 82,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

पिछले वर्ष दिसंबर में चीन में महामारी फैलने के बाद हुआनान बाजार को बंद कर दिया गया था.

कन्वेंशन ऑन बायोलॉजिकल डायवर्सिटी की कार्यवाहक कार्यकारी सचिव एलिजाबेथ मारूमा म्रेमा ने मंगलवार को विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर कहा, ‘‘पशु बाजार जिन्हें एशिया के कुछ हिस्सों में वेट मार्केट भी कहा जाता है जैसे कि चीन के वुहान में हुआनान सीफूड मार्केट, जहां जिंदा मछली, मीट तथा अन्य वन्यजीव बिकते हैं, वे इस संक्रमण के फैलने का महत्वपूर्ण कारक हैं क्योंकि यह वैश्विक वन्यजीव कारोबार है.’’